Bajaj CNG बाइक जल्द होगी लॉन्च! कीमत और माइलेज खुलासा Bajaj CNG बाइक जल्द होगी लॉन्च! कीमत और माइलेज खुलासा सस्ती CNG बाइकबजाज ऑटो सस्ती CNG बाइक लाएगी जोकि वजन में हल्की होगी, साथ ही इसकी कीमत भी किफायती होगी।कितनी होगी कीमत रिपोर्ट्स के मुताबिक बजाज की CNG बाइक की कीमत 80 हजार रुपये से शुरू हो सकती है, इसमें बैटरी पैक का विकप्ल दिया जा सकता है।प्लेटिना या CT में लगेगी CNG किट माना जा रहा है कि प्लेटिना और CT सीरीज को सीएनजी किट में उतारेगी, ताकि ये किफायती साबित होकहां लगेगी CNG किटबजाज ऑटो CNG किट को बाइक की सीट के नीचे लगा सकती है। ऐसा करने से स्पेस में कोई कमी नहीं आएगीबजाज CNG बाइक कब होगी लॉन्चमाना जा रहा है कि इस साल के अंत तक या फिर अगले साल की शुरुआत में बजाज ऑटो CNG मॉडल लॉन्च कर सकती है