बदलती अयोध्या में यह देख फटी रह जाएंगी आंखें

Ashutosh Ojha

एयरपोर्ट

821.34 एकड़ में फैला है महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, 30 उड़ानों से हर रोज 500 यात्रियों का होगा आवागमन।

रेलवे स्टेशन

10 हजार 650 वर्ग मीटर में बने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से 50 हजार यात्रियों का अवागमन हो सकेगा।

रुकने की व्यवस्था

30 हजार श्रद्धालुओं के प्रतिदिन रुकने की व्यवस्था होगी नई अयोध्या में। इसके लिए होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस, होम स्टे, पेइंग गेस्ट आदि का प्रबंध है।

सेल्फी प्वाइंट

राम की पैड़ी और लता चौक पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं।

4 नए पथ

अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पथ, भक्ति पथ, धर्म पथ और राम पथ नई पहचान बने हैं।

यात्री सुविधाएं 

21 पंचकोसी मार्ग पर सात और चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग पर 13 स्थलों पर यात्री सुविधाएं विकसित की गईं हैं।

ओवरब्रिज

अयोध्या में जाम की समस्या दूर करने को यात्रियों के लिए 6 ओवरब्रिज बनाए गए हैं।