सोमवार को करें ये 7 उपाय, शिव जी होंगे प्रसन्नसोमवार को करें ये 7 उपाय, शिव जी होंगे प्रसन्नAshutosh Ojhaखास उपायअगर आप अपनी सोई हुई किस्मत को जगाना चाहते हैं और जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो सोमवार के दिन कुछ खास उपाय अवश्य करें। आइए जानते हैं.जल जरूर चढ़ाएंपंचामृत से शिव जी का अभिषेक करने के बाद साफ जल जरूर चढ़ाना चाहिए. तभी अभिषेक पूर्ण माना जाता है।सोमवार का व्रतसोमवार का व्रत रखने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। इस व्रत में फलाहार का सेवन करें और दिन भर भगवान शिव का ध्यान करें। दान-पुण्यसोमवार के दिन गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन, वस्त्र और दान-दक्षिणा दें। दान करने से पुण्य प्राप्त होता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।गौ माता की सेवासोमवार के दिन गौ माता को हरा चारा खिलाएं। गौ माता को स्पर्श करें और उनकी पूजा करें। इससे ग्रहों की शांति होती है।केले के पेड़ की पूजासोमवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करें। केले के वृक्ष को जल, दूध और घी अर्पित करें। केले के वृक्ष के नीचे दीप प्रज्वलित करें।चंदन का तिलकसोमवार के दिन माथे पर चंदन का तिलक लगाएं। चंदन का तिलक लगाने से मन शांत होता है और बौद्धिक क्षमता का विकास होता है।रुद्राक्ष धारण करें सोमवार के दिन रुद्राक्ष धारण करें। रुद्राक्ष धारण करने से ग्रहों की शांति होती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।