कब होता है व्रत खंडित, जानें यहां-कब होता है व्रत खंडित, जानें यहां- Raghvendra Tiwariदिन में सोने से धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, व्रत के दौरान दिन में सोने से व्रत खंडित हो जाता है।बार-बार शौच जाने सेव्रत में बार-बार शौच जानें चाहिए, इससे व्रत खंडित हो जाता है।दिन भर कुछ न कुछ खाने सेजो जातक व्रत में दिन भर कुछ न कुछ खाते रहने से व्रत खंडित हो जाता है।बुरा-भला बोलने सेव्रत में किसी को बुरा-भला बोलना या किसी की चुगली करने से व्रत खंडित हो जाता है।झूठ बोलने सेव्रत में झूठ बोलने से व्रत खंडित हो जाता है।शारीरिक संबंध बनाने सेव्रत में शारीरिक संबंध बनाने से व्रत खंडित हो जाता है।