Ashutosh Ojha
आर्मी अफसर के रूप में देश की सेवा करना हर युवा का सपना होता है। आर्मी डे (15 जनवरी) के अवसर पर हम यहां बता रहे हैं कि आप किन-किन तरीकों से आर्मी ज्वॉइन कर सकते हैं...
UPSC की ओर से आयोजित NDA परीक्षा पास करके सेना में Officer बन सकते हैं।
CDS यानी संयुक्त रक्षा सेवा आप इस एग्जाम को पास करने के बाद आपको SSB इंटरव्यू क्लियर करना होगा फिर आप Officer बन सकते हैं।
यदि आप इंटर पास हैं और सेना में Officer बनना चाहते हैं तो इसके लिए आर्मी टेक्निकल इंट्री स्कीम (TES) के अंतर्गत एप्लाई कर सकते हैं।
इंडियन आर्मी शॉर्ट टर्म कमीशन के आधार पर कानून के क्षेत्र में योग्य कैंडीडेट्स को नियुक्त करती है। इसके लिए जूनियर एडवोकेट जनरल (JAG) इंट्री के तहत एप्लाई किया जा सकता है।