Stereotypes को इन टीवी शोज ने किया चकनाचूर

Stereotypes को इन टीवी शोज ने किया चकनाचूर 

ये शो एक आम अनपढ़ औरत की कहानी है जो परिवार की ज़िम्मेदारियां में फंसकर अपनी पहचान खो देती है। तलाक के बाद वो अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करती है।

अनुपमा

एक लड़की किस तरह से घर की जिम्मेदारियां संभालने के साथ IPS अफसर बनने तक का सफर तय करती ये काफी इंस्पायरिंग है। सोसाइटी के मानदंडों को तोड़ता ये शो दिलचस्प है।

दीया और बाती हम

बाल विवाह के मुद्दे को सामने लाकर इस शो ने इस रूढ़िवादी परंपरा से छुटकारा दिलाया है। साथ ही इसके दुष्परिणाम से भी अवगत करवाया है।

बालिका वधू

इस शो ने रूढ़िवादी परंपरओं को तोड़ते हुए जमींदार द्वारा किसानों के शोषण की कहानी दिखाई है।

उड़ान

किन्नर बहु बनकर रुबीना दिलैक ने इस शो से लोगों की ट्रांसजेंडर महिला के प्रति पूरे देश की सोच को बदलकर रख दिया।

शक्ति

इस शो में एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाई गई है जो शादी के बाद अपने ससुराल वालों का साथ न मिलने के बाद अपने करियर को आसमान की बुलंदियों तक लेकर जाती है।

सर्विस वाली बहू