न्यूयॉर्क के Time Square में गूंजा ‘जयश्रीराम’,  देखें तस्वीरें

Ashutosh Ojha

अमेरिका के लोगों में भी उत्साह

भारत ही नहीं अमेरिका के लोग भी राम भक्ति में लीन नजर आए, आइए देखें तस्वीरें...

राममय हुआ अमेरिका

तस्वीरों में देखें कैसे अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अमेरिका का माहौल राममय नजर  आ रहा है। 

भक्ति में लीन 

अमेरिका में रहने वाले सभी भारतीय न्यूयॉर्क के time square पर राम भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं।  

राम नाम के झंडे

अमेरिका में रहने वाले भारतीय अपने हाथों में राम के चित्र वाले झंडे भी लिए हुए हैं।

प्रभु श्रीराम की तस्वीरें

इस वक्त time square की स्क्रीन पर प्रभु श्रीराम की तस्वीरें छाई हुई हैं। 

कैलिफोर्निया में कार रैली 

प्राण प्रतिष्ठा से पहले अमेरिका के कैलिफोर्निया में रामभक्तों ने कार  रैली निकाली।

स्वयंसेवी हिंदुओं ने निकाली

कार रैली का आयोजन बे एरिया के छह स्वयंसेवी हिंदुओं ने किया। यह रैली सनीवेल से वार्म स्प्रिंग बीएआरटी स्टेशन, गोल्डन गेट तक निकाली गई। 

भगवा झंडे लहराए

बे एरिया को 1,100 से अधिक लोगों ने राममय कर दिया। भगवान श्रीराम के मंदिर के चित्र वाले भगवा झंडों के साथ विशाल कार रैली निकाली।