बढ़ते प्रदूषण में लंग्स को हेल्दी रखेंगे ये 4 योगासन

बढ़ते प्रदूषण का असर 

वायु प्रदूषण लंग्स को नुकसान पहुंचाता है। इसके कारण सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। खराब हवा होने की वजह से आंखों में जलन, सर्दी-जुकाम, सिरदर्द जैसी समस्याएं सामने आती हैं।

अनुलोम-विलोम प्राणायाम

इसे करने के लिए नाक के दाएं छेद से सांस खींचें और फिर बाएं छेद से सांस को बाहर छोड़ें। इसी तरह अगर नाक के बाएं छेद से सांस लेते हैं, तो नाक के दाहिने छेद से सांस बाहर छोड़ते हैं। इससे फेफड़ों को काफी फायदा मिलता है।

कपालभाति प्राणायाम

पीठ को सीधा रखें और सांसों को बाहर छोड़ें। सांसों को बाहर छोड़ते टाइम पेट को अंदर की ओर धक्का दें। पहले कम करें, अगर अच्छा लगे तो इसे बढ़ाएं।

भ्रामरी प्राणायाम

वायु प्रदूषण से बचाव के लिए इसे 10-15 मिनट करें। भ्रामरी में 3 उंगलियों को आंखों पर और 1 उंगली को माथे पर रखें। इस क्रिया में हाथों का अंगूठा कान पर होता है और गले से आवाज निकाली जाती है।

भुजंगासन

पेट के बल लेटे और दोनों हाथों को सिर के साइड में रखें। दोनों पैरों को पीछे की ओर रखते हुए दोनों हथेलियों को कंधों के बराबर लाएं। शरीर को ऊपर की तरफ उठाएं। सांस को अंदर लें और ऊपर की ओर देखते हुए कुछ सेकंड तक रुकें।