Air India: 91 सालों में कितनी बदल गई एयर होस्टेस की यूनिफॉर्म, देखें तस्वीरें

टाटा ग्रुप का हिस्सा बन चुकी एयर इंडिया ने अपने केबिन और कॉकपिट क्रू के लिए डिजाइन की गई नई यूनिफॉर्म को लांच किया है। एयर होस्टेस की यूनिफॉर्म को लेकर कैसा रहा है इतिहास। आइए नजर डालते हैं...

यूनिफॉर्म का इतिहास

यूनिफॉर्म का इतिहास

नई यूनिफॉर्म को मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। बता दें, वह सिलेब्रेटीज से लेकर कई मशहूर हस्तियों के कपड़ों को डिजाइन कर चुके हैं। 

मनीष मल्होत्रा ने किया डिजाइन

नई यूनिफॉर्म में महिला केबिन क्रू के लिए साड़ी डिजाइन की गई है जबकि पुरुष बंदगला पहनेंगे। 

महिला केबिन क्रू के लिए साड़ी

कॉकपिट क्रू के लिए क्लासिक ब्लैक सूट डिजाइन किया गया है। नई यूनिफॉर्म अगले कुछ महीनों के दौरान चरणबद्ध तरीके से पेश की जाएंगी। ऐसा कंपनी का दावा है।

क्लासिक ब्लैक सूट

क्लासिक ब्लैक सूट

नई यूनिफॉर्म को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। ऐसा कंपनी का मानना है।

समृद्ध सांस्कृतिक विरासत

साल 1932 में जब टाटा एयरलाइस की शुरुआत हुई थी, तब क्रू मेंबर्स वेस्टर्न कपड़े पहनते थे। एयर होस्टेस ब्लेजर के साथ स्कर्ट पहनती थीं। 

शुरुआत में ऐसी थी यूनीफॉर्म

साल 1953 में जब एयरलाइन सरकार के पास लौटी तो एयर इंडिया के क्रू मेंबर्स का पहनावा फिर से बदल गया। एयर होस्टेस स्कर्ट के बजाए साड़ी और घाघरा-चोली पहनने लगीं।

साड़ी और घाघरे में एयर होस्टेस