इन 7 तरह के रसगुल्लों को देख मुंह में आ जाएगा पानीइन 7 तरह के रसगुल्लों को देख मुंह में आ जाएगा पानीAshutosh Ojhaनारियल रसगुल्लानारियल का रसगुल्ला दूध, चीनी और कसा हुआ नारियल मिलाकर बनाया जाता है।सफेद रसगुल्लानरम और स्पंजी सफेद छेने की गोली के बने इस रसगुल्ले को लोग काफी पसंद करते हैं।गुलाबी रसगुल्लायह गुलाबी रंग का होता है और इसमें गुलाब जल की खुशबू आती है। कुछ जगहों पर इसमें सूखे गुलाब की पंखुड़ियों का भी उपयोग किया जाता है।चॉकलेट रसगुल्लाकोको के गुणों से भरपूर छेना बॉल्स से चॉकलेट रसगुल्ला तैयार किया जाता है।नोलेन गुड़ रसगुल्लानोलेन गुड़ रसगुल्ला पश्चिम बंगाल में रसगुल्ला की एक लोकप्रिय किस्म है। यह खजूर के गुड़, सफेद सिरके, पानी, दूध और बर्फ के टुकड़ों से बनाया जाता है।अंगूरी रसगुल्लाअंगूरी रसगुल्ला छेना और सूजी से बनाया जाता है। इनकी बॉल्स को चीनी की चाशनी में डुबोया जाता है। केसर रसगुल्लायह एक केसर स्वाद वाली पारंपरिक मिठाई है जो चाशनी में पनीर के गोले को डुबोकर बनाई जाती है।