वो 5 Interesting Facts जिन्हें जानकर सिर घूम जाएगा !वो 5 Interesting Facts जिन्हें जानकर सिर घूम जाएगा !Ashutosh Ojhaइंट्रेस्टिंग फैक्ट्सयह दुनिया बहुत सारे इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स भरी पड़ी है, जिन्हें जानकार आपका सिर घूम जाएगा। आइए जानते हैं.फैक्ट-1शुक्र ग्रह का एक दिन पृथ्वी के एक साल के बराबर होता है।फैक्ट-2एक कार्बन पेन्सिल से 35 मील लंबी लाइन खींच सकते हैं और करीब 45000 शब्द लिखे जा सकते हैं।फैक्ट-3कंगारू एक ऐसा जानवर है जो उल्टा नहीं चल सकता है और हाथी एक ऐसा जानवर है जो कूद नहीं सकता है।फैक्ट-4दुनिया के सौ सबसे अमीर व्यक्ति एक साल में इतना कमा लेते हैं कि उससे दुनिया की सारी गरीबी को 4 बार खत्म किया जा सकता है।फैक्ट-5ब्लू व्हेल एक बार में 2 हजार गुब्बारे जितनी सांस लेती है और इतनी ही सांसों को छोड़ती है।