31 दिसंबर से पहले निपटा लें ये 10 काम

31 दिसंबर से पहले निपटा लें ये 10 काम

Aadhaar Update 14 दिसंबर से पहले आप फ्री में आधार में नाम, पता और DOB अपडेट कर सकते हैं।

Bank Locker Agreement RBI के मुताबिक 30 दिसंबर से पहले बैंक लॉकर का नया एग्रीमेंट साइन करना जरूरी है।

KYC Update PNB ग्राहकों को 18 दिसंबर से पहले अपना केवाईसी अपडेट करना होगा।

UPI ID पिछले 1 साल में यूज न हुई यूपीआई आईडी को बंद कर दिया जाएगा।

SBI Home Loan Interest Rate एसबीआई के होम लोन ऑफर का फायदा आप 31 दिसंबर तक उठा सकते हैं।

Demat Account Nominee Deadline डीमैट अकाउंट से नॉमिनी नेम को जोड़ने के लिए आखिरी तारीख 31 दिसंबर है।

PAN-Aadhaar Link पैन-आधार कार्ड को लिंक न करने पर 20% टीडीएस कटेगा।

Bank of Baroda Festive offer बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दर के साथ लोन दे रहा है।

SBI Amrit Kalash Scheme Deadline अमृत कलश योजना में 31 दिसंबर तक निवेश करके 7.10% ब्याज दर का फायदा उठा सकते हैं।

Rs 2000 Note Exchange 2 हजार रुपये के नोट को आप डाक विभाग में जमा कर सकते हैं।