Citroen C3 Aircross बिग साइज SUV है, यह कार 10.1 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेट सिस्टम के साथ आती है।
कार में 5 और 7 सीट दोनों ऑप्शन मिलते हैं।
Citroen की यह कार 1199 cc पेट्रोल इंजन के साथ ऑफर की जा रही है।
कार का टर्बो पावर इंजन 109 bhp की पावर और 190 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
कार का बेस मॉडल 9.99 लाख रुपये और टॉप मॉडल 12.76 एक्स शोरूम में मिलता है।
एसयूवी कार में 18.5 kmpl की माइलेज मिलती है। कार में 17 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।