Ashutosh Ojha
विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘12वीं फेल’ की पूरे देश में चर्चा है। इसमें IPS अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और उनकी पत्नी, IRS officer श्रद्धा जोशी की रियल स्टोरी है।
इस दोनों अफसरों की दिल छू लेने वाली कहानी की तारीफ पूरा देश कर रहा है। आइए जानते हैं इस फिल्म की रियल श्रद्धा जोशी के बारे में...
उन्होंने अपनी प्राइमरी एजुकेशन अल्मोडा में ही ली। श्रद्धा पढ़ाई में शुरू से मेधावी रहीं।
गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी, हरिद्वार से आयुर्वेदिक चिकित्सा और सर्जरी में ग्रेजुएट करने के बाद श्रद्धा उत्तराखंड के एक अस्पताल में डॉक्टर बन गईं।
लेकिन उनका लक्ष्य कुछ और ही था। इसलिए UPSC की तैयारी के लिए वह दिल्ली आ गईं।
श्रद्धा ने साल 2007 में UPSC की एग्जाम 121वीं रैंक के साथ क्रेक की और वे IRS officer बन गईं।
बता दें, तैयारी के दिनों में कोचिंग में ही उनकी मुलाकात मनोज से हुई। दोनों में प्यार हो गया और उन्हीं की जीवनसंगिनी बन गईं।