वो 11 तरीके, जिनसे क्रिकेटर्स हो सकते आउट

वो 11 तरीके, जिनसे क्रिकेटर्स हो सकते आउट

अगर बॉल सीधे स्टंप से लगे तो क्रिकेटर क्लीन बोल्ड हो जाता है।

Clean Bold

Clean Bold

बैट्समैन रन लेते वक्त क्रीज के अंदर नहीं पहुंचता और बॉलर गेंद को स्टंप हिट कर दे तो वह आउट हो जाता है।

Run Out

Run Out

बैट्समैन शॉट मारे और बॉल विकेटकीपर या फील्डर के हाथ में चली जाए तो वह आउट हो जाता है।

Catch Out

Catch Out

जब बैट्समैन के पैड पर बॉल पर लगे और उसके पैर स्टंप के सामने हो तो अंपायर LBW आउट देगा।

LBW Out

LBW Out

जब विकेटकीपर बॉल पकड़ ले और बैट्समैन क्रीज से बाहर हो और वह स्टंप हिट कर दे तो बल्लेबाज स्टंप आउट होगा।

Stumping Out

अगर बैट्समैन खेलने में असहज महसूस करे या थोड़ा चोटिल हो जाए और वह न खेलना चाहे तो अंपायर उसे रिटायर्ड आउट देंगे।

Retired Out

Retired Out

अगर बैट्समैन बल्ले से 2 बार बॉल को हिट कर दे तो वह डबल हिट आउट हो जाएगा।

Double Hit Out

Double Hit Out

अगर बैट्समैन के शरीर का कोई हिस्सा स्टंप पर लग जाए तो अंपायर उसे हिट विकेट आउट करार देगा।

Hit Wicket Out

Hit Wicket Out

बल्लेबाज के आउट होने पर दूसरा बल्लेबाज आने में 3 से ज्यादा मिनट का समय लगाए तो वह टाइम आउट दिया जाएगा।

Time Out

Time Out

बल्लेबाज शॉट मिस करे या बॉल स्टंप पर लगे और वह हाथ से गेंद पकड़ ले तो हैंडलिंग द बॉल आउट होगा।

Handling The Ball Out

फील्डर बॉल थ्रो करे और बैट्समैन क्रीज से बाहर हो, लेकिन वह जबरन क्रीज में आने की कोशिश करे तो अंपायर उसे आउट देगा।

Obstructing The Field Out