TrendingExit Poll 2024Aaj Ka MausamLok Sabha Election 2024T20 World Cup 2024UP Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

अरे दीदी! राफ्टिंग करने गई लड़की को देख ‘लैंड करवा दे’ लड़के की आई याद, वीडियो वायरल

Rishikesh Rafting Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की राफ्टिंग के दौरान बुरी तरह रोती दिखाई दे रही है। इस वीडियो को देखकर लोग 'लैंड करवा दो' वाले भाई को याद कर रहे हैं।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: May 6, 2024 18:56
Share :

Rishikesh Rafting Viral Video: उत्तराखंड लोग अध्यात्म से जुड़ने के साथ ही मौज- मस्ती के लिए भी जाते हैं, ऋषिकेश लोगों की एक पसंदीदा जगह है। यहां पर्यटक राफ्टिंग करना खूब पसंद करते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की राफ्टिंग के दौरान नदी में उतरी। नदी में उतरते ही वह चिखने-चिल्लाने और रोने लगी।

राफ्टिंग करने के दौरान डरी लड़की

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक लड़की राफ्टिंग के दौरान पानी में उतर गई है। पानी में उतरते ही वह बुरी तरह डर गई। लड़की ने रोते हुए गाइड से कहा कि वह ऊपर आना चाहती है, उसे डर लग रहा है। लड़की ने कहा कि भैया मुझे ऊपर आना है प्लीज मुझे ऊपर ले लो।

इस दौरान गाइड लगातार उसे समझाता रहा कि मैडम आपने जैकेट पहनी हुई है, आप डूबेंगी नहीं लेकिन लड़की लगातार डरते हुए नाव में चढ़ा लेने की बात कह रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।

 

इस वीडियो को adventure with rishabh नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसको 9 लाख से अधिक लोगों ने देखा है। वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने इस पर कमेंट्स किए हैं। एक ने कमेंट किया कि जब लड़की पानी में नहीं जाना चाहती तो उसे ऊपर ले लेना चाहिए। अगर डर के कारण उसके साथ कोई दुर्घटना हो गई तो कौन जिम्मेदार होगा? दूसरे ने मजाकिया कमेंट करते हुए लिखा कि भाई दीदी ज्यादा डर गई है, उसे ऊपर ले लो; वरना सच में उसे कुछ हो जाएगा। एक ने लिखा कि वो बगल वाले लड़के को मदद के लिए बुला रहा है, जबकि वो खुद डरा हुआ लग रहा है।

यह भी पढ़ें: टॉयलेट से निकला सांप और बैठी रही लड़की, खूब वायरल हो रहा वीडियो

एक अन्य लिखा कि मेरी तो हंसी ही नहीं रुक रही और ना ही नाव वाले भाई की, इतना कौन डरता है यार। एक अन्य ने लिखा कि शायद ये लड़की पहाड़ों वाली मैगी खाने गई थी लेकिन नदी का पानी पी रही है। एक अन्य ने लिखा कि ये कोई मजाक नहीं है, पानी में उतरने पर अच्छे-अच्छों की जान निकल जाती है। एक ने लिखा कि इस लड़की को देखकर मुझे ‘लैंड करवा दे’ वाले भाई की याद आ गई। एक ने लिखा कि आज बड़े दिन बाद ‘लैंड करवा दे’ भाई की याद ताजा हो गई, उनकी तरह ये भी वायरल हो जाएंगी।

First published on: May 06, 2024 06:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version