TrendingArvind KejriwalChar Dham YatraUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024

---विज्ञापन---

Kanpur Road Accident: कानपुर के कुर्था गांव पहुंचे CM योगी, घायलों की जुबानी सुन दिए ये सख्त निर्देश

Kanpur Road Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) और उन्नाव (Unnao) में हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे (Tractor-Trolley Accident) में मरने वालों की संख्या 26 हो गई है। इस हादसे में एक ही परिवार के छह लोग भी मौत के मुंह में समा गए। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत मुख्यमंत्री योगी आदितयनाथ ने घटना पर शोक जताया […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 2, 2022 15:44
Share :

Kanpur Road Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) और उन्नाव (Unnao) में हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे (Tractor-Trolley Accident) में मरने वालों की संख्या 26 हो गई है। इस हादसे में एक ही परिवार के छह लोग भी मौत के मुंह में समा गए। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत मुख्यमंत्री योगी आदितयनाथ ने घटना पर शोक जताया है। वहीं रविवार को सीएम योगी अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलने पहुंचे। घायलों का हाल जानने के बाद वह मृतकों के परिवार वालों से मुलने के लिए कुर्था गांव भी गए।

हादसे में एक ही परिवार 6 लोग मरे

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कानपुर के कुर्था गांव का दौरा किया। हादसे में यहां के एक ही परिवार ने अपने छह सदस्यों को खो दिया है। सीएम योगी ने इस दौरान पीड़ित परिवारों के लोगों को सांत्वना दी। उन्होंने प्रत्येक पीड़ित परिवार के लिए 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि के साथ अन्य राहत कार्यों की घोषणा की है। हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे में मरने वाले के परिजनों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की।

परिवारों को आर्थिक मदद की घोषणा

बता दें कि शनिवार रात को कानपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ। यहां ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 26 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि कुर्था गांव के रहने वाले करीब 50 श्रृद्धालु एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर फतेहपुर में चंद्रिका देवी मंदिर गए थे। वहां से वापस लौटते समय तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर एक तालाब में पलट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन के लोगों ने राहत कार्य शुरू किया। पहले मृतकों की संख्या 15 बताई गई। इसके बाद गंभीर रूप से घायल हुए कई लोगों ने भी दम तोड़ दिया। हादसे में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है।

हादसे का बताया बड़ा कारण

वहीं अब हादसे के कई कारण सामने आ रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे का कारण सड़क पर हो रहे बड़े-बड़े गड्ढे बताए जा रहे हैं। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ट्रैक्टर चालक ने शराब पी रखी थी। ट्रैक्टर काफी तेज रफ्तार में था। ज्यादा तेज रफ्तार होने के कारण चालक ट्रैक्टर पर अपना नियंत्रण खो बैठा।

First published on: Oct 02, 2022 03:44 PM
संबंधित खबरें
Exit mobile version