TrendingArvind KejriwalChar Dham YatraUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024

---विज्ञापन---

Viral Video: शामली के ढाई फुटिया अजीम ने बेगम के दुपट्टे के साथ जो किया, उसे लोग देख रहे हैं बार-बार

Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली (Shamli) जिले में रहने वाले ढाई फुटिया अजीम मंसूरी एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। शादी के बाद अब उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अजीम मंसूरी बेगम की खुशी में उनके दुपट्टे के साथ ऐसा काम कर बैठे […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Nov 8, 2022 16:18
Share :

Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली (Shamli) जिले में रहने वाले ढाई फुटिया अजीम मंसूरी एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। शादी के बाद अब उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अजीम मंसूरी बेगम की खुशी में उनके दुपट्टे के साथ ऐसा काम कर बैठे कि लोग बार-बार बस उन्हें ही देख रहे हैं।

काफी प्रयासों के बाद मिली तीन फीट की बुशरा

शामली निवासी ढाई फीट के अजीम का काफी प्रयासों के बाद निकाह हुआ है। निकाह के लिए अजीम की बेकरारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे तय तारीख से 5 दिन पहले ही बारात लेकर हापुड़ पहुंच गए थे। तीन फीट की बुशरा को घर लेकर आए। अब घर में जश्न के दौरान का एक वीडियो सामने आया है।

मैं निकला गड्डी लेकर… पर खूब लगाए ठुमके

वीडियो में देखा जा सकता है कि अजीम मंसूरी ‘मैं निकला… गड्डी लेकर..’ गाने पर ठुमके लगा रहे हैं। उन्होंने सिर्फ ठुमके ही नहीं लगाए, बल्कि अपनी बेगम का दुपट्टा लेकर खूब नाचे। गाने के बोल, ‘बिस्तर डाल के सो गया’ पर उन्होंने इसी तरह की एक्टिंग भी की। अजीम का यह वीडियो सामने आने के बाद तेजी से वायरल हो रहा है।

निकाह के लिए परेशान थे अजीम

बता दें कि अजीम का कद कम होने के कारण उनकी शादी नहीं हो पा रही थी। लाख प्रयासों के बाद भी कोई रिश्ता न मिलने पर उन्होंने जिले से लेकर लखनऊ तक के अधिकारियों से गुहार लगाई थी। विधायकों और सांसदों से लेकर सीएम योगी और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी पत्र लिखा था, लेकिन अजीम उस वक्त मीडिया की नजरों मे आए थे जब वे एक थाने में तहरीर लेकर पहुंच गए थे।

पीएम और सीएम को न्योता देने की बात कही थी

कुछ दिन पहले उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया था कि मेरी शादी 7 नवंबर को तय हुई है। मैं अपनी शादी के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को निमंत्रण कार्ड दूंगा। लेकिन फिर किसी भी अड़चन आने की आशंका में वे पांच दिन पहले यानी दो नवंबर को ही बारात लेकर बुशरा के यहां पहुंच गए थे।

First published on: Nov 08, 2022 04:18 PM
संबंधित खबरें
Exit mobile version