Road Accident in UP: एक बाइक सवार को बचाने के लिए ट्रक ने रौंद डाले इतने लोग, 5 की मौत

Road Accident in UP: सीएम योगी ने शोक व्यक्त किया है। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह को घायल लोगों का बेहतर इलाज दिलाने के निर्देश दिए हैं।

Road Accident in UP: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जिले में शनिवार रात को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बेकाबू ट्रक लोगों ने समूह पर चढ़ गया। हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

और पढ़िए –Lucknow Acid Attack: घर में घुसकर मां और नाबालिग बेटे पर तेजाब से हमला, जल गया चेहरा-सीना, देखें Video

पुलिस अधिकारियों ने जताई ये आशंका

जानकारी के मुताबिक यह हादसा लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के पांगी खुर्द गांव के पास शनिवार देर रात हुई। एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा ने मीडिया को बताया कि आशंका है, दुर्घटना ट्रक का स्टीयरिंग व्हील फेल होने के कारण हुई है। याफिर ट्रक चालक को सड़क पर लोग दिखाई नहीं दिए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

और पढ़िए –Bijapur Encounter Case: राष्ट्रीय जांच एजेंसी को बड़ी सफलता, बीजापुर मुठभेड़ मामले में वांटेड महिला नक्सली को दबोचा

लोगों के समूह को रौंदता चला गया ट्रक

बताया कि गया है कि रास्ते पर एक तेज रफ्तार ट्रक जा रहा था। इसी दौरान एक बाइक सवार ट्रक के सामने आ गया। स्थानीय लोगों की ओर से बताया गया है कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक चालक ने स्टीयरिंग घुमा दिया। जिसके कारण ट्रक ट्रक एक रास्ते से जा रहे लोगों के एक समूह को रौंदता हुए निकल गया।

और पढ़िए –Ghaziabad: सड़क पर कुत्तों को खाना खिला रही महिला से छेड़छाड़, पति दौड़ा तो आरोपी ने कर दिया ये काम

सीएम योगी ने जताया दुख, अधिकारियों को दिए निर्देश

घटना के बाद, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह को घायल लोगों का बेहतर इलाज दिलाने के निर्देश दिए हैं। वहीं आपातकालीन सेवा चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि दो लोगों की हालत बेहद गंभीर है। उन्हें लखनऊ के लिए रेफर किया गया है।

और पढ़िए –क्राइम से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version