Atiq Returns Sabarmati: अतीक को लेकर साबरमती जा रहा काफिला कोटा में रुका, थाने में माफिया को कराया फ्रैश, पुलिस बोली- कुंडी मत लगाना

Atiq Returns Sabarmati: प्रयागराज एमपी एमएलए कोर्ट में 28 मार्च को अतीक अहमद की पेशी थी। पेशी के बाद माफिया को फिर से साबरमती ले जाया जा रहा है।

Atiq Returns Sabarmati: उत्तर प्रदेश की प्रयागराज कोर्ट में मंगलवार (28 मार्च) को पेशी के बाद माफिया अतीक अहमद को यूपी एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस वापस साबरमती जेल लेकर (Atiq Returns Sabarmat) जा रही है। इसी दौरान बुधवार को एसटीएफ का काफिला राजस्था के कोटा जिला स्थित एक थाने में रुका।

यहां अतीक को फ्रैश कराया गया। इस दौरान बाथरूम में माफिया के जाने के बाद पुलिस ने कहा, कुंडी मत लगाना। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कोटा के अनंतपुर थाने में अतीक को रोका

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बुधवार सुबह के करीब राजस्थान के कोटा स्थित अनंतपुर थाने में एसटीएफ का काफिला रुका। इस दौरान पुलिस कर्मियों के घेरे में अतीक को थाने के अंदर फ्रैश कराने के लिए ले जाया गया। एएनआई की ओर से थाने में अतीक अहमद का एक वीडियो जारी किया गया है।

यह भी पढ़ेंः अतीक के भाई अशरफ का दावा, कहा- मुझे 2 सप्ताह में जेल से बाहर ले जाकर मार दिया जाएगा

बाथरूम के बाहर भी रही सुरक्षा

वीडियो के अनुसार, थाने के बाथरूम में जाने से पहले राजस्थान पुलिस का एक अधिकारी कहता है पीछे वाले गेट पर दो जवान तैनात करो। इसके बाद पुलिस वाले अतीक को बाथरूम की ओर लेकर जाते हैं। जब माफिया अतीक बाथरूम के अंदर जाता है तो पुलिस कर्मी कहता हैं, कुंडी मत लगाना। कोई नहीं आएगा।

28 मार्च को प्रयागराज में थी अतीक की पेशी

इसके साथ ही अधिकारी पुलिस कर्मियों से कहते हैं हर दो मिनट पर आवाज लगाते रहना। बताया गया है कि कोटा के थाने में रुकने के दौरान भारी संख्या में फोर्स तैनात रही। इस दौरान बनाया गया वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि 28 मार्च को उमेश पाल अपहरण केस में अतीक को पेशी के लिए प्रयागराज लेकर आया गया था।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version