TrendingUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Rajasthan Weather: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू, यहां तापमान जीरो डिग्री पर

Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंड का दौर अब शुरू हो गया है, प्रदेश में ठंड के साथ-साथ घना कोहरा भी छा रहा है। वहीं तापमान में लगातार हो रही गिरावट से दिन में ठिठुरन का एहसास होने लगा है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में सुबह से घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी भी कम हो […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Dec 23, 2022 15:24
Share :
rajasthan weather update

Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंड का दौर अब शुरू हो गया है, प्रदेश में ठंड के साथ-साथ घना कोहरा भी छा रहा है। वहीं तापमान में लगातार हो रही गिरावट से दिन में ठिठुरन का एहसास होने लगा है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में सुबह से घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी भी कम हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो तीनों में पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

माउंट आबू में पारा जीरो डिग्री पर

राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में पारा लगातार दूसरे दिन जीरो डिग्री पर पहुंच गया। इसके अलावा माउंट आबू में लगातार घना कोहरा भी पड़ रहा है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगले 2-3 दिन प्रदेश में इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है। प्रदेश के झुंझुनूं, सीकर, अलवर, नागौर , गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू सहित प्रदेश के कुछ जिलों में सुबह से ही घना कोहरा होने से लोगों को सुबह-सुबह परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। वहीं सर्द हवाएं चलने से अब लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है।

और पढ़िए MP Weather: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड, इस दिन से बदल सकता है मौसम

सबसे ज्यादा ठंडा माउंट आबू

राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान माउंट आबू सबसे ज्यादा ठंडा रहा, गंगानगर हनुमानगढ़ में तो तापमान 4 डिग्री के आसपास पहुंच गया। यहां दिनभर तापमान 12 डिग्री से ऊपर नहीं गया। कुछ इसी तरह की स्थिति चुरू और अलवर में भी देखने को मिली। जहां तापमान तेजी से नीचे गिरा। जालौर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, नागौर, बीकानेर, भीलवाड़ा, सीकर समेत कई शहरों में कल दिन का तापमान 1 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरा। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो तीन दिनों में तापमान और गिरेगा जिससे ठंड बढ़ेगा।

और पढ़िए Rajasthan Weather: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू, यहां तापमान जीरो डिग्री पर

आने वाले दिनों में और बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग के मुताबिक अभी आने वाले दिनों में और ठंड बढ़ेगी, क्योंकि दो दिन पहले ही हल्के प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों में एक्टिव हुआ था, उसके गुजरने के बाद उत्तरी हवाएं मैदानी इलाकों में पहुंचने लगी हैं, जिससे राजस्थान में अच्छी ठंड पड़ने लगी है, मौसम विभाग का कहना है कि अभी आने वाले दिनों में और ठंड पड़ेगी।

और पढ़िएदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 23, 2022 01:32 PM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version