Rajasthan Politics: ‘गहलोत साहब को पार्टी ने सब कुछ दिया, उन्हें भीष्म पितामह की भूमिका में आना चाहिए’- मंत्री खाचरियावास

Rajasthan Politics: खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने सीएम गहलोत पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि सीएम को चुनावी साल में नाराज नेताओं को मनाने का कार्य करना चाहिए।

Rajasthan Politics: खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने सीएम गहलोत पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि सीएम को चुनावी साल में नाराज नेताओं को मनाने का कार्य करना चाहिए। गहलोत को सिर्फ सेल्फ सेंटर्ड पाॅलिटिक्स नहीं करनी चाहिए।

खाचरियावास ने कहा कि सचिन पायलट से उनकी कोई नाराजगी नहीं है। सीएम गहलोत को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ तो सामने वाले के लिए भी करना होता है। आपको स्पेस देना होता है। मैंने कांग्रेस की मीटिंग में एक बार कहा था कि कम से कम चार-पांच नेता तैयार करें। पार्टी को सत्ता में लाना है तो नेता तो तैयार करने ही होंगे।

और पढ़िए – मानहानि मामले में आज आ सकता है कोर्ट का फैसला, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सीएम गहलोत के खिलाफ दर्ज कराया था केस

भीष्म पितामह की भूमिका में आना चाहिए

मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि गहलोत साहब को पार्टी ने सब कुछ दिया है। उनकों किसी से भेदभाव करने का हक नहीं है। कांग्रेस में इंदिरा से सोनिया तक हर किसी ने गहलोत साहब को पद दिए। गहलोत साहब को अब भीष्म पितामह की भूमिका में आना चाहिए। पूरे राजस्थान में नए-नए लोगों को जोड़ना चाहिए। कोई नाराज है तो उसे राजी करना सीएम की ड्यूटी है। हमारी ड्यूटी थोड़ी है। तो क्या हम बच्चों से लड़ेंगे, यह क्या अच्छा लगता है?

- विज्ञापन -

और पढ़िए – Rajasthan News: पुष्कर में अर्द्धनग्न होकर नशे में झूम रहे थे युवक-युवतियां, पुलिस पहुंची तो उड़ गए होश

गहलोत साहब अच्छे नेता

खाचरियावास ने कहा कि गहलोत साहब अच्छे नेता हैं। उनकी हजार अच्छाई होंगी। सीएम को यह थोड़ी करना चाहिए यह अफसर मेरा है, यह मंत्री मेरा है। जब लड़ाई चली तो सब विधायकों ने गहलोत साहब का साथ दिया था।

मंत्री ने कहा कि भैंरोसिंह शेखावत मेरे बड़े पापा थे। वे भी जब तीसरी बार सीएम बने थे तो उनकी आदत सेट हो गई थी कि फलां अफसर अच्छा है। ये रास्ते अच्छे हैं। यह शहर अच्छा है। उनकी चाॅइस सेट हो गई। वे एक अफसर के भरोसे रहे और उसी ने उनका बेड़ा गर्क कर दिया।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version