TrendingUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Gujarat News: 94 पासपोर्ट के साथ पकड़ा गया इंटरनेशनल कबूतरबाज, मानव तस्करी में था शामिल

Gujarat News: भूपेंद्र सिंह। गुजरात पुलिस के हत्थे एक बड़ा कबूतरबाज लगा है, जो अब तक सैकड़ों लोगों को गैरकानूनी तरीके से विदेश भेज चुका है, गुजरात पुलिस ने इस शख्स को अहमदाबाद में 94 फर्जी पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह शख्स लोगों को सबसे ज्यादा अमेरिका भेजने […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 15, 2022 14:43
Share :
Gujarat News

Gujarat News: भूपेंद्र सिंह। गुजरात पुलिस के हत्थे एक बड़ा कबूतरबाज लगा है, जो अब तक सैकड़ों लोगों को गैरकानूनी तरीके से विदेश भेज चुका है, गुजरात पुलिस ने इस शख्स को अहमदाबाद में 94 फर्जी पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह शख्स लोगों को सबसे ज्यादा अमेरिका भेजने में मदद करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से दो लेपटॉप भी जब्त किए हैं, जिससे बड़ी जानकारियां सामने आ सकती हैं।

आरोपी के पास मिले 94 फर्जी पासपोर्ट

गुजरात स्टेट मॉनिटरिंग सेल ने विदेश जाने की चाहत रखने वाले लोगों को गैरकानूनी तरीके से अमेरिका भेजने के रैकेट के मास्टर माइंड भरत उर्फ बॉबी पटेल को गांधीनगर से गिरफ्तार कर लिया है। गुजरात पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति गुजरात से लोगों को अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश कराने में मदद करता था, इतना ही नहीं, पुलिस ने उसके पास से 94 फर्जी पासपोर्ट भी बरामद किए हैं।

इस तरह पकड़ा गया इंटरनेशनल कबूतरबाज

पुलिस ने बताया कि जुआ और शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए गुजरात पुलिस के स्टेट मॉनिटरिंग सेल की एक टीम ने भाडज चौराहे से बॉबी पटेल को गिरफ्तार किया है, जब उससे पूछताछ की तो पता चला की वो कबूतरबाजी के बड़ा इंटरनेशनल रैकेट में शामिल हैं और मोस्ट वांटेड आरोपी है, जो अवैध मानव तस्करी में भी शामिल है। इतना ही नहीं, उसके खिलाफ अहमदाबाद, कोलकाता, मुंबई और दिल्ली में भी मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ फर्जी पासपोर्ट तैयार करने के लिए अहमदाबाद शहर में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने यह भी बताया कि कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उसके कार्यालयों और घर पर भी छापा मारा। इस दौरान 94 फर्जी पासपोर्ट और दो लैपटॉप बरामद किए गए।

पुलिस के बयान के मुताबिक, गांधीनगर जिले के डिंगुचा गांव के चार लोगों के एक परिवार की मानव तस्करी के एक मामले में भी उसकी संदिग्ध भूमिका की जांच की जा रही है। पूरा परिवार पिछले साल जनवरी में कनाडा से अवैध रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका जाने की कोशिश के दौरान जम कर मर गया था। इस मामले में पुलिस पहले ही फर्जी आधार कार्ड के आधार पर हरेश पटेल रजत चावड़ा और हार्दिक को गिरफ्तार कर चुकी थी और बॉबी की तलाश जारी थी। जहां अब पुलिस के हत्थे बॉबी भी चढ़ चुका है।

बॉबी के लेपटॉप से हो सकते हैं और खुलासे

पुलिस को पता चला है की बॉबी इससे पहले भी जुए के केस में दरियापुर इलाके से पकडे जाने के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया था पुलिस को बॉबी के दफ्तर से यूरोप के वीसा के लिए कई अहम् दस्तावेज भी मिले है पुलिस के बॉबी के अन्य साथियो और इस रैकेट से जुड़े कई पहलुओं पर तफ्तीश कर रही है।

First published on: Dec 15, 2022 02:14 PM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version