TrendingExit Poll 2024Aaj Ka MausamLok Sabha Election 2024T20 World Cup 2024UP Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

मतदान ड्यूटी के बाद जवानों को सरप्राइज, SP ने सर्व की सब्जी तो एडिशनल एसपी ने खिलाए गुलाबजामुन

Special Surprise To Indian Soldiers in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में मतदान ड्यूटी के बाद कोंडागांव और नारायणपुर के जवानों को जिला प्रशासन की तरफ से एक खास सरप्राइज दिया गया।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: May 8, 2024 16:57
Share :

Special Surprise To Indian Soldiers in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 7 मई को लोकसभा चुनाव का तीसरा और अंतिम चरण शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है। पूरे प्रदेश में बिना किसी अड़चन के मतदान की प्रक्रिया पूरी हुई। इस प्रोसेस के दौरान भारतीय जवानों ने पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी की। इन सभी जवानों ने मतदान दल के सदस्य और EVM के स्ट्रांग रूम तक जाने तक ड्यूटी पर तैनात रहे। ऐसे में कोंडागांव और नारायणपुर के जवानों को जिला प्रशासन की तरफ से एक खास सरप्राइज दिया गया।

जवानों को दिया खास सरप्राइज

एसपी जीपीएम भावना गुप्ता और एडीशनल एसपी ओम चंदेल समेत जिले के बाकी मतदान अधिकारियों ने ड्यूटी के बाद इन जवानों को रिसीव किया। इसके बाद इन जवानों का शानदार तरीके से स्वागत किया गया। इसके बाद उनके लिए बुफे का आयोजन किया गया। इस दौरान एसपी भावना गुप्ता जवानों को सब्जी सर्व करती दिखीं। वहीं एडीशनल एसपी ओम चंदेल ने जवानों को गुलाबजामुन खिलाया। अधिकारियों के इस व्यवहार और भोजन व्यवस्था ने जवानों के थके चेहरे पर रोनक लाने का काम किया है। इस दौरान एसपी ने खाना खाते हुए जवानों से उनकी ट्रेनिंग और नक्सल क्षेत्र में उनके काम करने के अनुभव के किस्से सुने।

यह भी पढ़ें: क्या बैतूल में फिर से होगी वोटिंग? 4 पोलिंग बूथों के EVM मशीन आग में डैमेज

वापस यूनिट पहुंचे जवान

बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। अब ये सभी जवान नक्सल ऑपरेशन के लिए अपनी मूल यूनिट्स में वापस चले गए। इन जवानों को पहले भी पहले और दूसरे चरण चुनाव मतदान के दौरान नक्सल क्षेत्र में तैनात किया गया था। इसके अलावा ये जवान नक्सल ऑपरेशन में भी शामिल थे। लगभग सभी जवान डीआरजी या बस्तर फाइटर के हैं, इनमें महिला सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं।

First published on: May 08, 2024 04:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version