TrendingArvind KejriwalChar Dham YatraUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024

---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ में खदान धंसने से 7 लोगों की मौत, कई के फंसने की आशंका, रेस्क्यू जारी

रायपुरः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मालगांव में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां खदान (Mine Collapse) धंसने से 7 लोगों की मौत हो गई। खदान में फंसे ग्रामीणों को निकालने के लिए प्रशासन की टीमें बचाव अभियान में जुटी हैं। बताया गया है कि अभी दर्जनों ग्रामीण इसमें फंसे हुए हैं। Chhattisgarh | Seven […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Dec 2, 2022 16:43
Share :

रायपुरः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मालगांव में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां खदान (Mine Collapse) धंसने से 7 लोगों की मौत हो गई। खदान में फंसे ग्रामीणों को निकालने के लिए प्रशासन की टीमें बचाव अभियान में जुटी हैं। बताया गया है कि अभी दर्जनों ग्रामीण इसमें फंसे हुए हैं।

मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पुलिस और एसडीआरएफ की एक टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान जारी है। सूत्रों ने बताया कि सात मृतकों में छह महिलाएं हैं। अब तक दो ग्रामीणों को कथित तौर पर सुरक्षित निकाल लिया गया है।

सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख

मालगांव में खदान में हुई घटना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा, ‘जगदलपुर के मालगांव में एक खदान में हादसे के दौरान 6 श्रमिकों की दुखद मृत्यु का समाचार मिला है। ईश्वर दिवंगत श्रमिकों की आत्मा को शांति एवं उनके परिवारों को हिम्मत दे। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। अन्य फंसे हुए लोग सुरक्षित निकलें, ऐसी प्रार्थना है।’

First published on: Dec 02, 2022 03:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version