TrendingArvind KejriwalChar Dham YatraUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024

---विज्ञापन---

बैग में नकली जेब बना छिपा रखी थी 60 लाख की विदेशी मुद्रा, एयरपोर्ट पर पकड़ा

नई दिल्ली: बैग की एक साइड में नकली जेब बनाकर 60 लाख कीमत की विदेशी मुद्रा छिपा रखी थी। दिल्ली एयरपोर्ट पर जांच के दोरान सीआईएसएफ की टीम ने एक व्यक्ति को पकड़ा है। Vigilant #CISF personnel apprehended a passenger carrying foreign currency (worth approx. Rs 60 lakh) concealed in his bag @ IGI Airport, […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 31, 2022 19:16
Share :

नई दिल्ली: बैग की एक साइड में नकली जेब बनाकर 60 लाख कीमत की विदेशी मुद्रा छिपा रखी थी। दिल्ली एयरपोर्ट पर जांच के दोरान सीआईएसएफ की टीम ने एक व्यक्ति को पकड़ा है।

आरोपी की पहचान परमजीत सिंह के रूप में हुई है। वह भारतीय मूल का रहने वाला है और विदेशी मुद्रा के साथ दुबई जाने की फिराक में था। सीआईएसएफ के अधिकारियों के मुताबिक 31 जुलाई को सुबह 11:40 बजे एयरपोर्ट पर एक यात्री के हावभाव देखकर उस पर शक हुआ।

वह यात्री एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या IX-141 से दुबई जाने वाला था। जांच के दौरान बैगेज स्केनर में उसके बैग में एक तरफ की जेब कुछ संदिग्ध लगी। जब बैग को खोलकर देखा गया तो उसमें नकली जेब बनाकर 262500 साउदी रियाल छिपाए हुए थे। जिनकी भारतीय रुपयों में 60 लाख रुपए कीमत है। आरोपी से पूछताछ कर आगे की जांच की जा रही है।

First published on: Jul 31, 2022 07:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version