TrendingIsrael Hezbollah WarHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए करोड़ों रुपए चार्ज करते हैं विराट, कमाई के मामले में सिर्फ इन दो खिलाड़ियों से पीछे

नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर तो अपने शॉट्स के लिए मशहूर हैं ही, साथ ही सोशल मीडिया पर भी वे काफी पॉपुलर हैं। उनके लुक्स पर हर कोई फिदा है और यूजर्स द्वारा हर पोस्ट को जमकर लाइक किया जाता है। इसी के चलते उनके फॉलोवर्स की […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 12, 2023 10:52
Share :

नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर तो अपने शॉट्स के लिए मशहूर हैं ही, साथ ही सोशल मीडिया पर भी वे काफी पॉपुलर हैं। उनके लुक्स पर हर कोई फिदा है और यूजर्स द्वारा हर पोस्ट को जमकर लाइक किया जाता है। इसी के चलते उनके फॉलोवर्स की संख्या भी भरपूर है। इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाले एशियाई खिलाड़ी कमाई के मामले में भी ज्यादा पीछे नहीं है।

हर पोस्ट के लिए इतना चार्ज करते हैं कोहली

विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अपना जबरदस्त प्रभाव दिखाते हुए इंस्टाग्राम पर भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले का खिताब हासिल कर लिया है। प्लेटफ़ॉर्म पर 256 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स वाले कोहली भारत ही नहीं एशिया में भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं।

हॉपर मुख्यालय की रिपोर्ट से पता चलता है कि कोहली अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए प्रभावशाली शुल्क लेते हैं, जिससे वह ब्रांड एंडोर्समेंट और विज्ञापन अभियानों के लिए सबसे अधिक मांग वाले व्यक्तियों में से एक बन जाते हैं। रिपोर्ट से पता चलता है कि कोहली अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए प्रत्येक पोस्ट के लिए 11.45 करोड़ रुपए लेते हैं।

रोनाल्डो और मेसी से पीछे

इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाई करने वालों की सूची में टॉप पर पुर्तगाल के फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं वहीं दूसरे नंबर पर लियोनल मेसी हैं। जहां तक रोनाल्डो की बात है, तो उन्होंने 3.23 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 26.75 करोड़ रुपये की भारी रकम चार्ज की। दूसरी ओर, हॉपर मुख्यालय के अनुसार, मेस्सी ने प्रति इंस्टाग्राम पोस्ट 2.56 मिलियन अमरीकी डालर का शुल्क लिया, जो प्रति पोस्ट 21.49 करोड़ रुपये है।

विराट कोहली विश्व स्तर पर शीर्ष 20 सूची में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने इंस्टाग्राम पर प्रति पोस्ट 1.38 मिलियन अमेरिकी डॉलर चार्ज किए। एक पोस्ट से उनकी कमाई 11.45 करोड़ रुपये होती है। इस समय प्लेटफॉर्म पर उनके 256 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

 

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Aug 12, 2023 09:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version