TrendingUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

West Bengal: सीबीआई ने बोलपुर में टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल की चावल मिल पर छापा मारा

बोलपुर: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अनुब्रत मंडल की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोलपुर छापेमारी की है। सीबीआई अधिकारियों ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता अनुब्रत मंडल के एक करीबी सहयोगी की चावल मिल पर छापा मारा। सीबीआई अधिकारियों ने मिल के […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Apr 23, 2024 18:22
Share :

बोलपुर: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अनुब्रत मंडल की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोलपुर छापेमारी की है। सीबीआई अधिकारियों ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता अनुब्रत मंडल के एक करीबी सहयोगी की चावल मिल पर छापा मारा। सीबीआई अधिकारियों ने मिल के दरवाजों पर लगे ताले तोड़े फिर अंदर जाकर दस्तावेजों की जांच की।

सीबीआई अधिकारियों ने शुक्रवार को बोलपुर में भोले ब्योम नाम की एक राइस मिल पर छापा मारा। सूत्रों के मुताबिक इस मिल का मालिकाना हक बीरभूम तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल की बेटी और पत्नी के पास है।

सीबीआई अधिकारियों को शुरू में चावल मिल में प्रवेश करने से रोका गया था। जब सीबीआई अधिकारी चावल मिल में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे, तो उन्हें सुरक्षा गार्डों ने रोक दिया। मिल का गेट बंद था।

करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद सीबीआई अधिकारी इमारत में घुसने में सफल रहे। सूत्रों के मुताबिक इस बिल्डिंग में खुद अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या रहती थी। वह प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका भी हैं। सूत्रों के अनुसार एक हरधन मंडल इस मिल का मालिक था। अनुब्रत मंडल ने इस मिल को 2013 में खरीदा था।

अनुब्रत मंडल का बैंक खाता पहले भी चेक किया जा चुका है। सूत्रों के अनुसार, सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता के करीबी सहयोगियों के बैंक खातों और व्यापारिक सौदों की भी जांच की ताकि उनकी संपत्ति का पता लगाया जा सके।

(https://spellpundit.com)

First published on: Aug 19, 2022 06:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version