Trendingneet 2024Modi 3.0Lok Sabha Election Result 2024Aaj Ka MausamT20 World Cup 2024

---विज्ञापन---

‘भैंस, मंगलसूत्र के रास्ते मुजरे तक आ गए…’, PM Modi के नाम Tejashwi Yadav का खुला खत

Tejashwi Yadav Open Letter: शनिवार को बिहार दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई मुद्दों पर विपक्ष को घेरा था। इसी बीच पीएम मोदी ने आरजेडी को मुजरे वाली जमात कहकर संबोधित किया। अब तेजस्वी यादव ने खुला खत लिखकर पीएम मोदी पर पलटवार किया है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: May 26, 2024 10:57
Share :
Tejashwi Yadav & PM Modi

Tejashwi Yadav open Letter for PM Modi: लोकसभा चुनाव के छह चरण पूरे हो चुके हैं। अब सिर्फ आखिरी चरण का मतदान बचा है। बीते दिन बिहार की आठ सीटों पर भी मतदान हुआ। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा भी सुर्खियों में रहा। प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के पाटलीपुत्र, काराकाट और बक्सर में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला था। पीएम मोदी ने आरजेडी को ‘मुजरे वाली जमात’ कहकर बुलाया, जिसके सुनकर तेजस्वी यादव का पारा चढ़ गया। अब तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के नाम खुला खत लिखकर कई सवाल दागे हैं।

ट्वीटर पर शेयर किया खत

तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर खुला खत लिखा है। इसे शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा कि प्रधानमंत्री जी, आपके नाम खुला खत है। जरा समय निकाल जातिगत जनगणना, आरक्षण, मंडल कमीशन और संविधान पर अवश्य ही अपना ज्ञानवर्धन करें। इसी के साथ तेजस्वी यादव ने गुजरात के OBC आरक्षण की लिस्ट शेयर की है। इस लिस्ट में ओबीसी आरक्षण पाने वाली मुस्लिम जातियों के नाम शामिल हैं।

जातिगत जनगणना पर बोले तेजस्वी

खत में तेजस्वी यादव ने लिखा कि जातिगत जनगणना का प्रस्ताव मेरी ही पहल में सदन के अंदर पास कराया गया था लेकिन आपने इस मांग को ठुकरा दिया और फिर राज्य सरकार ने अपने खर्चे पर ये जनगणना पूरी करवाई थी। सर्वेक्षण के आधार पर हमने आरक्षण का दायरा 75 प्रतिशत करने की मांग की और इसे नौवीं अनुसूचि में डालने का अनुरोध किया। मगर हमारी कोई भी मांग पूरी नहीं हुई।

मुजरे पर कसा तंज

तेजस्वी यादव ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि आप जितनी आधारहीन, तथ्यहीन और झूठी बातें कर सकते थे आपने की। आज आप भैंस, मंगलसूत्र के रास्ते होते हुए मुजरा तक शब्दावली पर आ गए। क्या इस देश के प्रधानमंत्री की भाषा ऐसी होनी चाहिए?

गुजरात में भी मुस्लिमों को मिला आरक्षण

पीएम मोदी के मुस्लिम आरक्षण वाले सवाल पर पलटवार करते हुए तेजस्वी ने लिखा कि इस पत्र के साथ मैं गुजरात में ओबीसी कैटेगरी के अंतर्गत मुस्लिम जातियों की सूची भी संलग्न कर रहा हूं। शायद आपको याद भी ना हो कि गुजरात में मुस्लिम समुदाय की जातियों को भी आरक्षण मिलता है। आप 13 साल तक इस राज्य के मुख्यमंत्री रहे हैं। इसलिए नफरत फैलाने की राजनीति से परहेज करिए। तेजस्वी ने आखिरी में लिखा कि 34 साल के युवा तेजस्वी को जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। ऐसी धमकियां देकर आप संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं?

पीएम मोदी का बयान

बता दें कि बीते दिन पीएम मोदी ने बिहार दौरे पर आरजेडी समेत सभी विपक्षी दलों को घेरा था। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद हेलीकॉप्टर में घूमने वाले जेल का रास्ता तय करेंगे। इसी के साथ पीएम मोदी विपक्ष पर वोट बैंक की राजनीति के तहत मुस्लिमों को ओबीसी आरक्षण की सूची में शामिल करने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें- काराकाट पहुंचे पीएम मोदी, इंडी गठबंधन को सुनाई खरी-खोटी; पवन सिंह पर नहीं तोड़ी चुप्पी

First published on: May 26, 2024 10:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version