TrendingCovishieldUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Snowfall Video: हिम की चादरों से ढके पहाड़, देखिए गुलमर्ग खूबसूरत तस्वीरें

Snowfall Video: देश में तेजी से मौसम बदल रहा है। पहाड़ी इलाकों में जहां ठंड शुरू हो गई है वहीं मैदानी इलाकों में भी सर्दी ने आहट दे दी है। दरअसल इन दिनों से पहाड़ी इलाकों के ऊंचाई वाले स्थानों पर जबरदस्त बर्फबारी हो रही है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर पिछले […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Oct 19, 2022 11:05
Share :

Snowfall Video: देश में तेजी से मौसम बदल रहा है। पहाड़ी इलाकों में जहां ठंड शुरू हो गई है वहीं मैदानी इलाकों में भी सर्दी ने आहट दे दी है। दरअसल इन दिनों से पहाड़ी इलाकों के ऊंचाई वाले स्थानों पर जबरदस्त बर्फबारी हो रही है।

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर पिछले कुछ दिनों से लगातार हिमपात हो रहा है। इन इलाकों में पहाड़ हिम की सफेद चादरों से पूरी तरह ढक गया है।

जम्मू कश्मीर के लेह, लद्दाख, द्रास, कारगिल, राजोरी, बारामुला, गुलमर्ग में जबरदस्त बर्फाबारी हो रही है। इस बर्फबारी से पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है।

पर्यटकों का कहना है कि ‘उन्हें कल्पना नहीं की थी कि इस समय उन्हें बर्फबारी देखने को मिलेगी, लेकिन प्रकृति ने उन्हें अनुमप उपहार दिया है। यह सौभाग्य की बात है कि धरती के स्वर्ग में बर्फ देखने को अभी ही मिल गया। कश्मीर आना सार्थक हो गया।’

 

मौसम के जानकारों की मानें तो जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ऐसे ही बर्फबारी का दौर जारी रहेगा। जिससे वहीं अगले कुछ दिनों में मौसम के और बिगड़ने के आसार हैं।

पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी के बीच मौसम विभाग का कहना है कि देश के मैदानी इलाकों में इस साल ठंड समय से पहले दस्तक दे सकती है।

 

 

First published on: Oct 19, 2022 08:53 AM
संबंधित खबरें
Exit mobile version