TrendingUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

प्रधानमंत्री मोदी आज राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4:30 बजे सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के श्रम मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा 25 और 26 अगस्त को तिरुपति, आंध्र प्रदेश में किया जा रहा है। अभी पढ़ें – Corona […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Aug 25, 2022 11:54
Share :

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4:30 बजे सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के श्रम मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा 25 और 26 अगस्त को तिरुपति, आंध्र प्रदेश में किया जा रहा है।

अभी पढ़ें Corona Update: देश में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी, 24 घंटे में आए 10,725 नए केस, 36 की मौत

विभिन्न महत्वपूर्ण श्रम संबंधी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए सहकारी संघवाद की भावना से सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह बेहतर नीतियां बनाने और श्रमिकों के कल्याण के लिए योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने में केंद्र और राज्य सरकारों के बीच और तालमेल बनाने में मदद करेगा।

सम्मेलन में सामाजिक सुरक्षा को सार्वभौमिक बनाने के लिए ऑन-बोर्डिंग सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए ई-श्रम पोर्टल को एकीकृत करने पर चार विषयगत सत्र होंगे- राज्य सरकारों द्वारा संचालित ईएसआई अस्पतालों के माध्यम से चिकित्सा देखभाल में सुधार के लिए स्वास्थ्य से समृद्धि और पीएमजेएवाई के साथ एकीकरण, चार श्रम संहिताओं के तहत नियम बनाना और उनके कार्यान्वयन के तौर-तरीके; विजन श्रमेव जयते @ 2047 काम की न्यायसंगत और समान परिस्थितियों पर ध्यान देने के साथ, सभी श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा, जिसमें गिग और प्लेटफॉर्म कार्यकर्ता और काम पर लैंगिक समानता शामिल है।

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Aug 25, 2022 07:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version