TrendingArvind KejriwalChar Dham YatraUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024

---विज्ञापन---

जम्मू कश्मीर में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, सर्च ऑपरेशन में 3 आतंकियों का हुआ एनकाउंटर

3 Terrorist killed in encounter: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों को सर्च ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी मिली है। सेना ने बीती रात कुलगाम में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। ऐसे में मंगलवार की सुबह जवानों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: May 7, 2024 14:05
Share :

Jammu Kashmir 3 Terrorist killed: जम्मू कश्मीर में सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कश्मीर के कुलगाम में चल रहे सर्च ऑपरेशन में सेना के जवानों ने 3 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। खबरों की मानें तो सेना को करीबी सूत्रों से कुलगाम में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी। ऐसे में सेना के जवानों ने सोमवार की रात इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, जो कि मंगलवार की सुबह पूरा हुआ। आतंकियों के साथ हुई मठभेड़ में सेना ने तीनों को ढेर कर दिया।

10 लाख का इनामी आतंकी भी हुआ ढेर

कुलगाम में मारे गए तीन आतंकियों में से एक लश्कर-ए-तैयबा की शाखा TRF का मुखिया बसीत डर था, जिसे सुरक्षा बलों ने कुलगाम के रेडवानी इलाके में मार गिराया है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने न्यूज 24 से बातचीत में बताया कि बसीत का नाम A++ आतंकियों की फेहरिस्त में शामिल था और उसके ऊपर 10 लाख रुपए का इनाम रखा गया था। बसीत 2021 से घाटी में एक्टिव था। वहीं सुरक्षा बलों से लेकर आम नागरिकों की मौत के पीछे अक्सर बसीत का नाम सामने आता था।

28 अप्रैल से शुरू हुआ सिलसिला

सर्च ऑपरेशन में मारे गए तीनों आतंकियों के शव को सुरक्षा बलों ने कब्जे में ले लिया है और उनके बारे में अधिक जानकारी पता लगाने में जुटे हैं। बता दें कि इससे पहले 28 अप्रैल को आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में विलेज डिफेंस गार्ड की जान चली गई थी। इसी बीच 1 मई को सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मी के कठुआ जिले में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। सेना को खबर मिली थी कि कठुआ इलाके में आतंकियों के जो समूह मौजूद हैं।

29 अप्रैल को जम्मू जोन के एडीजी को घाटी में दो आतंकी समूहों की जानकारी मिली। दोनों आतंकी समूहों ने बॉर्डर के रास्ते वादी में घुसपैठ की थी। तभी से सेना आतंकियों की तलाश में है। 4 मई को पुंछ इलाके में आतंकियों ने वायुसेना के वाहन पर भी हमला कर दिया था, जिसमें एक जवान विक्की पहाड़े शहीद हो गए और 4 जवान बुरी तरह से घायल थे।

First published on: May 07, 2024 01:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version