TrendingCovishieldBoard resultUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Redmi K60 Series की मार्केट में एंट्री! तीनों में एक से बढ़कर एक फीचर शामिल

Redmi K60 Series Launch Date in India: शाओमी (Xiaomi) के स्वामित्व वाले ब्रांड रेडमी ने अपना लेटेस्ट फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने रेडमी के60 सीरीज को चीन में लॉन्च कर दिया है। इसमें रेडमी के60 (Redmi K60), रेडमी के60 प्रो (Redmi K60 Pro) और रेडमी के60ई (Redmi K60E) शामिल हैं। हालांकि, इस सीरीज […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 28, 2022 16:17
Share :

Redmi K60 Series Launch Date in India: शाओमी (Xiaomi) के स्वामित्व वाले ब्रांड रेडमी ने अपना लेटेस्ट फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने रेडमी के60 सीरीज को चीन में लॉन्च कर दिया है। इसमें रेडमी के60 (Redmi K60), रेडमी के60 प्रो (Redmi K60 Pro) और रेडमी के60ई (Redmi K60E) शामिल हैं।

हालांकि, इस सीरीज की वैश्विक उपलब्धता कब तक होगी, इससे संबंधित कोई जानकारी सामने नहीं है। इन तीनों फोन की कीमत और खासियत के बारे में लॉन्च के दौरान कहा गया है। आइए रेडमी के60 सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं।

और पढ़िए 50 हजार तक जीतने का बेहतरीन मौका! बस देना होगा इन 5 सवालों का जवाब

Redmi K60 Series Price & Availability

  • Redmi K60 Price- 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की शुरुआती कीमत CNY 3,299 लगभग 40,000 रुपये है। इसके 16GB RAM + 512GB स्टोरेज की कीमत CNY 4,599 लगभग 55,000 रुपये है। चीन में 31 दिसंबर, 2022 से बिक्री के लिए उपलब्ध है।
  • Redmi K60 Pro Price- 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की शुरुआती कीमत CNY 2,499 लगभग 30,000 रुपये है। इसके 16GB RAM + 512GB स्टोरेज की कीमत CNY 3,599 लगभग 43,000 रुपये है। चीन में 31 दिसंबर, 2022 से बिक्री के लिए उपलब्ध है।
  • Redmi K60E price- 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की शुरुआती कीमत CNY 2,199 लगभग 26,000 रुपये है। इसके 12GB RAM + 512GB स्टोरेज की कीमत CNY 2,799 लगभग 33,000 रुपये है। ये फोन चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

और पढ़िए –  Redmi Note 12 Pro Speed Edition लॉन्च, मिलेगा 100MP कैमरा और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट बैटरी

Redmi K60 Specifications 

रेडमी K60 के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन्स इसके प्रो मॉडल से मिलते जुलते हैं। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC प्रोसेसर है। कैमरे की बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। हैंडसेट में 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 30W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी मिलती है।

Redmi K60E Specifications

रेडमी K60E में भी रेडमी के60 प्रो की तरह स्पेसिफिकेशन हैं। हालांकि, इसका प्रोसेसर अलग है जो MediaTek Dimensity 8200 SoC है। फोन में OIS सपोर्ट के साथ 48-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मिलता है। बैटरी की बात करें तो इसमें रेडमी K60 की तरह है 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की 5,500mAh बैटरी है।

और पढ़िए –  गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

First published on: Dec 28, 2022 08:04 AM
संबंधित खबरें
Exit mobile version