Trendingneet 2024Modi 3.0Lok Sabha Election Result 2024Aaj Ka MausamT20 World Cup 2024

---विज्ञापन---

Natasa Stankovic और Hardik Pandya का तलाक हुआ तो किसके पास रहेगा बेटा? जानें क्या कहता है कानून

Natasa Stankovic-Hardik Pandya Divorce Rumor: नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या का तलाक हुआ तो चार साल के बेटे अगस्त्य की कस्टडी किसके हाथ में आएगी? जानें क्या कहता है देश का कानून?

Edited By : Jyoti Singh | Updated: May 26, 2024 17:24
Share :
Natasa Stankovic-Hardik Pandya.

Natasa Stankovic-Hardik Pandya Divorce Rumor: एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के तलाक की खबरें सोशल मीडिया सुर्खियों में हैं। फैंस भी जानने को बेताब हैं कि दोनों के तलाक की चर्चाओं में कितनी सच्चाई है? वैसे नताशा अपने सरनेम के साथ पांड्या शब्द को हटाकर तलाक के संकेत दे चुकी हैं। हालांकि इन सुर्खियों पर हार्दिक का रिएक्शन अब तक सामने नहीं आया है, लेकिन चर्चा है कि हार्दिक पांड्या को नताशा से तलाक लेने के बदले 70% प्रॉपर्टी मुआवजे में देनी पड़ेगी। इस बीच एक बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि अगर नताशा और हार्दिक का तलाक हुआ तो बेटे अगस्त्य का क्या होगा? बेटे की कस्टडी दोनों में से किसे मिलेगी? क्या हार्दिक बेटे की कस्टडी के लिए क्लेम करेंगे? या नताशा उसपर दावा ठोकेंगी। आइए जानते हैं कि तलाक के बीच बच्चों को लेकर देश के कानून में क्या प्रावधान है?

कानून के अनुसार ये है प्रावधान

देश के कानून के मुताबिक, हिंदू धर्म में जब शादीशुदा कपल तलाक लेता है तो उनके बच्चे की कस्टडी कानून को ध्यान में रखते हुए दी जाती है। अगर नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या तलाक लेते हैं, तो बेटे की कस्टडी के लिए उन्हें कोर्ट में कस्टडी केस डालना होगा। कानून के मुताबिक, अगर बच्चे की उम्र पांच साल से कम है तो कानून बच्चे की कस्टडी मां को देगा लेकिन अगर मां बच्चे का पालन-पोषण करने में आर्थिक या शारीरिक रूप से सक्षम नहीं है तो बच्चे की कस्टडी पिता को दी जा सकती है। अगर माता-पिता दोनों ही बच्चे का पालन-पोषण करने में सक्षम नहीं हैं तो कस्टडी किसी तीसरे व्यक्ति को दी जा सकती है। दोनों ही स्थिति में योग्यता का प्रमाण देना जरूरी होगा और बच्चे की कस्टडी के मालिक का फैसला पूरी तरह से कोर्ट पर निर्भर करेगा।

यह भी पढ़ें: Natasa Stankovic का हॉट वीडियो वायरल, Hardik को भूल किसके साथ हुईं रोमांटिक?

नताशा को मिल सकती है कस्टडी

देश के कानून के मुताबिक, चार साल के अगस्त्य की कस्टडी नताशा स्टेनकोविक को मिलने की संभावना ज्यादा है। अगर हार्दिक पांड्या अगस्त्य की कस्टडी पाने के लिए दावा ठोकते हैं तो कानूनी प्रक्रिया लंबी चल सकती है। बता दें कि नताशा, हार्दिक पांड्या के साथ काफी समय तक लिव-इन में रही थीं। इस दौरान एक्ट्रेस शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं। हार्दिक और नताशा के बेटे का जन्म 30 जुलाई, 2020 को हुआ था। कपल ने अपने बेटे का नाम अगस्त्य रखा था। इस हिसाब से अगस्त्य की उम्र अभी 4 साल के आसपास है।

Catch us for latest Bollywood News, New Bollywood Movies update, Box office collection, New Movies Release , Bollywood News Hindi, Entertainment News, Bollywood Live News Today & Upcoming Movies 2024 and stay updated with latest hindi movies only on hindinews24online

First published on: May 26, 2024 05:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version