TrendingArvind KejriwalChar Dham Yatraakshay tritiyaUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024

---विज्ञापन---

Nitin Manmohan Passes Away: फेमस फिल्म प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन का मुंबई में निधन, इन हिट फिल्मों को किया था प्रोड्यूस

Nitin Manmohan Passes Away: साल 2022 में हमने कई बॉलीवुड के सितारों को खो दिया है। किसी की नेचुरल मौत हुई तो किसी की हार्ड अटैक से, तो किसी ने अपनी जिदंगी से हार मानकर सुसाइट कर लिया। वहीं अब इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है। ‘बोल राधा बोल’ जैसी फिल्मों […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Dec 29, 2022 15:35
Share :
Nitin Manmohan Passes Away: फेमस फिल्म प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन का मुंबई में निधन, इन हिट फिल्मों को किया था प्रोड्यूस

Nitin Manmohan Passes Away: साल 2022 में हमने कई बॉलीवुड के सितारों को खो दिया है। किसी की नेचुरल मौत हुई तो किसी की हार्ड अटैक से, तो किसी ने अपनी जिदंगी से हार मानकर सुसाइट कर लिया। वहीं अब इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है।

‘बोल राधा बोल’ जैसी फिल्मों को कर चुके हैं प्रोड्यूस

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म निर्माता नितिन मनमोहन (Nitin Manmohan) का गुरुवार को मुंबई में निधन हो गया। उन्होंने जूही चावला और ऋषि कपूर की 1992 की फिल्म ‘बोल राधा बोल’, 1994 में अनिल कपूर और श्रीदेवी-स्टारर ‘लाडला’ और 2011 में सलमान खान-स्टारर ‘रेडी’ जैसी फिल्मों के निर्माण के लिए जाना जाता था। ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है।

और पढ़िए –   शीजान बार-बार बदल रहा है बयान, एक्ट्रेस की मौत के बाद पहली बार बहनें आई सामने

नितिन मनमोहन को रविवार को हृदय संबंधी समस्याओं के कारण मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली।

नितिन मनमोहन दिवंगत अभिनेता ‘मनमोहन’ (late actor Manmohan) के बेटे हैं, जिन्होंने ‘ब्रह्मचारी’, ‘गुमनाम’ और ‘नया जमाना’ जैसी फिल्मों में काम किया था।

और पढ़िए – रिया चक्रवर्ती ने सुशांत को लेकर किया पोस्ट, फिर तुरंत किया डिलीट

इस अस्पताल में हुए थे भर्ती

दिग्गज फिल्म निर्माता को कथित तौर पर शनिवार शाम को बड़े पैमाने पर दिल का दौरा पड़ा और उन्हें नवी मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल के एक अधिकारी के मुताबिक, ‘नितिन को अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था।’ अधिकारी ने रविवार को पीटीआई-भाषा से कहा था, ‘उन्हें हृदय संबंधी समस्याओं के कारण कल रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत बहुत गंभीर थी। वह आईसीयू में हैं।’

और पढ़िए – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

First published on: Dec 29, 2022 01:50 PM
संबंधित खबरें
Exit mobile version