CUET UG 2023: जानें कब शुरू होंगे सीयूईटी यूजी के रजिस्ट्रेशन, यूजीसी अध्यक्ष ने दी ये जानकारी

CUET UG 2023: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट रजिस्ट्रेशन की तारीखों की घोषणा कुछ दिनों में की जाएगी।

CUET UG 2023: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की अध्यक्ष ममिडाला जगदीश कुमार ने सोमवार को कहा कि अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज (UG Courses) के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 2023 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की तारीखों की घोषणा कुछ दिनों में की जाएगी। रजिस्ट्रेशन पोर्टलएक्टिव होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in पर आवेदन कर सकेंगे।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में डिटेल्स यूजीसी के अध्यक्ष ममिदाला जगदीश कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। ट्वीट में लिखा है, “केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में यूजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट CUET (UG) – 2023] की रजिस्ट्रेशन की घोषणा कुछ दिनों में की जाएगी।”

और पढ़िए –BSEB Matric Exam 2023: बीएसईबी ने बदला 10वीं कक्षा की परीक्षाओं का रिपोर्टिंग समय

आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, सीयूईटी यूजी 2023 का आयोजन 21 मई से 31 मई के बीच किया जाएगा। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में अंग्रेजी और 12 अन्य भारतीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी। परीक्षा 13 भाषाओं- असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु में आयोजित की जाएगी। और उर्दू और देश के 1000 परीक्षा केंद्रों में आयोजित किया जाएगा, जिनमें से प्रत्येक दिन 450-500 परीक्षा केंद्रों का उपयोग परीक्षा के लिए किया जाएगा।

और पढ़िए –JEE Main Session 2 Registration: जेईई मेन सेशन 2 के रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, इन स्टेप्स से करें अप्लाई

CUET UG 2023: इन स्टेप्स से कर पाएंगे रेजिस्ट्रेशन

  • आधिकारिक वेबसाइट – cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
  • अपनी साख जैसे पूरा नाम, जन्म तिथि और ईमेल आदि भरकर पंजीकरण करें।
  • एक बार पंजीकृत होने के बाद, अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके साइन इन करें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेजों को भरकर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
  • एक प्रिंट आउट लें या भविष्य के संदर्भों के लिए भुगतान रसीद डाउनलोड करें।

और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version