BSEB Matric Exam 2023: बीएसईबी ने बदला 10वीं कक्षा की परीक्षाओं का रिपोर्टिंग समय
BSEB Matric Exam 2023: बीएसईबी (BSEB) ने 10वीं कक्षा की परीक्षाओं के रिपोर्टिंग समय में बदलाव किया है। छात्रों के लिए सुबह की शिफ्ट में होने वाली परीक्षा का रिपोर्टिंग समय 9:30 बजे था, जिसे बदलकर 9 बजे कर दिया गया है। दूसरी ओर दोपहर की शिफ्ट में होने वाले पेपर के लिए रिपोर्टिंग समय 1:45 बजे था, लेकिन अब दोपहर 1:15 बजे एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा।
बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने मंगलवार को 10वीं या मैट्रिक परीक्षाओं के रिपोर्टिंग समय में बदलाव की घोषणा की। छात्रों को पेपर शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा स्थल पर पहुंचना होगा। पहले यह 10 मिनट था।
और पढ़िए –JEE Main Session 2 Registration: जेईई मेन सेशन 2 के रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, इन स्टेप्स से करें अप्लाई
इसका मतलब है कि सुबह 9:30 बजे शुरू होने वाली पहली शिफ्ट की परीक्षा के लिए छात्रों को सुबह 9 बजे रिपोर्ट करना होगा और दोपहर की शिफ्ट के पेपर जो दोपहर 1:45 बजे शुरू होंगे, उन्हें परीक्षा स्थल पर दोपहर 1:15 बजे पहुंचना होगा।
बीएसईबी (BSEB) ने सूचित किया है कि किसी भी परिस्थिति में रिपोर्टिंग समय के बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
बिहार बोर्ड कक्षा 10 की अंतिम परीक्षा 14 फरवरी से शुरू होगी और 22 फरवरी को समाप्त होगी। कक्षा 12वीं की फाइनल परीक्षा चल रही है।
और पढ़िए –JEE Main 2023 Final Answer Key: जेईई मेन सेशन 1 की फाइनल आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा डेट शीट
- 14 फरवरी: शिफ्ट 1: मैथ्स (110), शिफ्ट 2: मैथ्स (210)
- 15 फरवरी: शिफ्ट 1: साइंस (112), शिफ्ट 2: साइंस (212)
- 16 फरवरी: शिफ्ट 1: सोशल साइंस (111), शिफ्ट 2: सोशल साइंस (211)
- 17 फरवरी: शिफ्ट 1: अंग्रेजी (113), शिफ्ट 2: अंग्रेजी (213)
- 20 फरवरी: शिफ्ट 1: हिंदी , शिफ्ट 2: हिंदी
- 21 फरवरी: शिफ्ट 1: उर्दू भाषा, शिफ्ट 2: उर्दू भाषा
और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.