TrendingCovishieldUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Fixed Deposit: दो करोड़ से कम की फिक्स्ड डिपोजिट पर इस बड़े बैंक ने ब्याज दरों में 25 bps की बढ़ोतरी की

नई दिल्ली: एक्सिस बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की अपनी फिक्स्ड डिपोजिट के लिए ब्याज दरों में वृद्धि की घोषणा की है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई ब्याज दरें आज यानी 9 सितंबर, 2022 से प्रभावी हो गई हैं। बैंक ने बदलाव के जवाब में कई अवधियों में ब्याज दरों में […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Sep 10, 2022 11:41
Share :
IRDAI recruitment 2023

नई दिल्ली: एक्सिस बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की अपनी फिक्स्ड डिपोजिट के लिए ब्याज दरों में वृद्धि की घोषणा की है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई ब्याज दरें आज यानी 9 सितंबर, 2022 से प्रभावी हो गई हैं।

बैंक ने बदलाव के जवाब में कई अवधियों में ब्याज दरों में वृद्धि की है। बैंक ने 7 दिनों से लेकर 6 महीने तक की परिपक्वता अवधि के लिए फिक्स्ड डिपोजिट पर ब्याज दरों में 25 बीपीएस की बढ़ोतरी की है।

अभी पढ़ें Crude Oil Prices: अस्थिर व्यापार के बीच वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि, टूटा सस्ते पेट्रोल का सपना!

Axis Bank FD Rates

7 दिनों से 29 दिनों में परिपक्व होने वाली फिक्स्ड डिपोजिट पर बैंक ने ब्याज दर को 25 बीपीएस से 2.50% से बढ़ाकर 2.75% कर दिया है और 30 दिनों से 3 महीने में परिपक्व होने वाली फिक्स्ड डिपोजिट पर एक्सिस बैंक ने ब्याज दर 25 बीपीएस 3% से बढ़ाकर 3.25% कर दी है

3 महीने से 6 महीने में परिपक्व होने वाली फिक्स्ड डिपोजिट पर अब 3.75% की ब्याज दर मिलेगी जो पहले 3.50% 25 बीपीएस की बढ़ोतरी थी।

6 महीने से 7 महीने और 7 महीने से 8 महीने में परिपक्व होने वाली फिक्स्ड डिपोजिट पर, बैंक क्रमशः 4.65% और 4.40% की ब्याज दर की पेशकश करता रहेगा और 8 महीने से 9 महीने में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपोजिट पर 4.65% की ब्याज दर मिलती रहेगी।

अभी पढ़ें Gold Price Today: सोना ग्राहकों की खुशी नहीं ठिकाना, मिल रहा 5,400 रुपये से भी ज्यादा सस्ता

9 महीने से 1 साल में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपोजिट पर ब्याज दर 4.75 फीसदी पर जारी रहेगी, जबकि 1 साल से 1 साल और 11 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपोजिट पर ब्याज दर 5.45 फीसदी पर स्थिर रहेगी। 1 वर्ष 11 दिनों से 1 वर्ष 25 दिनों में परिपक्व होने वाली फिक्स्ड डिपोजिट पर, एक्सिस बैंक 5.75% की ब्याज दर देना जारी रखेगा और 1 वर्ष 25 दिनों से 2 वर्ष में परिपक्व होने वाली फिक्स्ड डिपोजिट पर, बैंक 5.60% की ब्याज दर देता रहेगा। 2 से 5 साल में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपोजिट पर बैंक 5.70% की ब्याज दर का भुगतान करना जारी रखेगा और 5 से 10 वर्षों में परिपक्व होने वाली फिक्स्ड डिपोजिट पर यह 5.75% की ब्याज दर का भुगतान करेगा।

अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Sep 09, 2022 06:02 PM
संबंधित खबरें
Exit mobile version