Trendingup board resultlok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Crude Oil Prices: अस्थिर व्यापार के बीच वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि, टूटा सस्ते पेट्रोल का सपना!

नई दिल्ली: पिछले महीनों कई बार कच्चे तेल (क्रूड) की कीमतों में कटौती हुई है। बीते दिन इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम 7 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए। इसके बाद उम्मीद जताई गई कि पेट्रोल-डीजल 3 रुपये सस्ते हो सकते हैं। हालांकि, शुक्रवार को दामों में बढ़ोतरी की खबर है। तो […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Sep 10, 2022 11:41
Share :

नई दिल्ली: पिछले महीनों कई बार कच्चे तेल (क्रूड) की कीमतों में कटौती हुई है। बीते दिन इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम 7 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए। इसके बाद उम्मीद जताई गई कि पेट्रोल-डीजल 3 रुपये सस्ते हो सकते हैं। हालांकि, शुक्रवार को दामों में बढ़ोतरी की खबर है। तो क्या पेट्रोल-डीजल में अब कोई कटौती नहीं होगी?

अभी पढ़ें Fixed Deposit: दो करोड़ से कम की फिक्स्ड डिपोजिट पर इस बड़े बैंक ने ब्याज दरों में 25 bps की बढ़ोतरी की

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच शुक्रवार को नकारात्मक दायरे में खुलने के बाद रिकवरी हुई। सुबह लगभग 10.50 बजे, इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर ब्रेंट का नवंबर अनुबंध 89.90 डॉलर प्रति बैरल था, जो पिछले बंद से 0.84% अधिक था। NYMEX पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) का अक्टूबर अनुबंध 0.65% बढ़कर 84.08 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

विश्लेषकों ने कहा कि देश से ऊर्जा निर्यात पर मूल्य कैप लगाए जाने की स्थिति में यूरोप को तेल और गैस के निर्यात को रोकने की रूस की धमकी ने कीमतों को बढ़ा दिया। हालांकि, कच्चे तेल के दुनिया के सबसे बड़े आयातकों में से एक, चीन में नए सिरे से लॉकडाउन के बीच मांग की चिंताओं ने लाभ सीमित कर दिया।

अभी पढ़ें PM Kisan Samman Nidhi Yojana 12th installment: किसान लाभार्थियों के लिए बड़ा अपडेट आया सामने, जानिए

इसके अलावा विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिकी तेल शेयरों में वृद्धि का भी आने वाले दिनों में कीमतों पर असर पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि इस सत्र में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रहेगा

अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Sep 09, 2022 05:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version