TrendingUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Bandhan Bank FD rate: बंधन बैंक ने इन FD पर बढ़ाया ब्याज, ग्राहकों को मिलेगा 7.90% ब्याज, चेक करें लेटेस्ट रेट

Bandhan Bank FD rate: निजी क्षेत्र के ऋणदाता बंधन बैंक ने ₹2 करोड़ से ₹50 करोड़ और उससे अधिक की थोक फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरों में वृद्धि की। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें आज, 30 जनवरी, 2023 से प्रभावी हैं। संशोधन के बाद, बैंक अब फिक्स्ड डिपॉजिट ग्राहकों को 365 […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Feb 1, 2023 11:15
Share :

Bandhan Bank FD rate: निजी क्षेत्र के ऋणदाता बंधन बैंक ने ₹2 करोड़ से ₹50 करोड़ और उससे अधिक की थोक फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरों में वृद्धि की। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें आज, 30 जनवरी, 2023 से प्रभावी हैं। संशोधन के बाद, बैंक अब फिक्स्ड डिपॉजिट ग्राहकों को 365 दिनों से लेकर 15 महीने से कम की जमा शर्तों पर 7.90% की अधिकतम ब्याज दर प्रदान कर रहा है।

बंधन बैंक बल्क एफडी दरें

बैंक अब अगले 7 से 15 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा पर 5.00% की ब्याज दर और अगले 16 से 90 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा पर 5.80% की ब्याज दर का वादा करता है। 91 से 180 दिनों की अवधि वाले डिपॉजिट पर बंधन बैंक अब 6.25% की ब्याज दर की गारंटी दे रहा है, और 181 से 364 दिनों की अवधि की डिपॉजिट पर बैंक अब 6.75% की ब्याज दर की गारंटी दे रहा है।

365 दिनों और 15 महीनों से कम की परिपक्वता वाली जमाओं पर अब 7.90% की दर से ब्याज मिलेगा, जबकि 15 महीनों और 5 साल से कम की परिपक्वता वाली जमाओं पर अब 6.15% की दर से ब्याज मिलेगा। 5 वर्ष से 10 वर्ष की जमा अवधि पर, बैंक 5.00% की ब्याज दर का वादा कर रहा है।

और पढ़िएथोड़ी देर में बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण, संसद में लाई गईं कॉपियां

और पढ़िएवित्त मंत्री ने अपनी ही सरकार के करों को बताया भयानक और फिर बन गए देश के पीएम

बंधन बैंक ने अपनी वेबसाइट पर उल्लेख किया है कि जमा राशि के समय से पहले निकासी के मामले में संबंधित आरओआई पर 1% जुर्माना लगाया जाएगा, जिसके लिए जमा वास्तव में बैंक के पास रखा गया है। 10 करोड़ रुपये से अधिक की कोई भी जमा राशि कोषागार की पूर्व स्वीकृति के बाद ही ली जा सकती है।

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

First published on: Jan 31, 2023 04:38 PM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version