TrendingArvind Kejriwallok sabha election 2024bihar board resultIPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24Prime

---विज्ञापन---

World’s Fastest Flying Bike: उड़ने को तैयार है दुनिया की पहली फ्लाइंग बाइक, जानें कितनी होगी स्पीड

World’s Fastest Flying Bike: क्या आपने कभी सोचा है कि आपके पास ऐसी बाइक हो जो सड़क पर दौड़ने के अलावा उड़ भी सकती हो। जी हां, ये सच है। दुनिया की उड़ने वाली बाइक बनकर तैयार है। इस उड़ने वाली बाइक को जेटपैक एविएशन की कंपनी मेमन एयरोस्पेस ने बनाया है। बताया जा रहा […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Sep 29, 2022 14:56
Share :

World’s Fastest Flying Bike: क्या आपने कभी सोचा है कि आपके पास ऐसी बाइक हो जो सड़क पर दौड़ने के अलावा उड़ भी सकती हो। जी हां, ये सच है। दुनिया की उड़ने वाली बाइक बनकर तैयार है। इस उड़ने वाली बाइक को जेटपैक एविएशन की कंपनी मेमन एयरोस्पेस ने बनाया है। बताया जा रहा है कि यह विमान की गति से उड़ान भरेगा। खास बात ये कि इसमें विमान में भरने वाला इंधन ही यूज किया जाएगा, इसलिए इसकी स्पीड और रेंज भी शानदार होगी।

अभी पढ़ें Hero Xtreme 160R Stealth 2.0: फेस्टिव सीजन में इस ट्रेकिंग बाइक का शानदार एडिशन लॉन्च, कम बजट में भीड़ से लगें जुदा

 

मेमन एयरोस्पेस (Mayman Aerospace) की ओर से बताया गया है कि उड़ने वाली बाइक से एक बार में 644 किलोमीटर तक उड़ान भरा जा सकता है। मेमन एयरोस्पेस के मालिक डेविड मेमैन ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस उड़ने वाली बाइक का नाम ‘स्पीडर’ रखा गया है। इसमें आठ जेट इंजन लगाए गए हैं।

जेट इंजन लगने के कारण ‘स्पीडर’ बाइक की रफ्तार काफी तेज होगी। इस बाइक पर एक हजार किलोग्राम तक वजन ले जाया जा सकता है। एक घंटे में यह बाइक 804 किलोमीटर तक जा सकती है। बता दें कि एक कॉमर्शियल प्लेन की रेंज भी इतनी ही होती है। इस बाइक की एक खासियत ये भी है कि यह खुद से उड़ान भर सकता है और इसे रिमोट से भी कंट्रोल किया जा सकता है।

इस बाइक से मिल सकती है ये मदद

स्पीडर बाइक का कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका यूज जंगल की आग बुझाने के लिए, किसी ऊंची इमारत में लगी आग को बुझाने में किया जा सकता है। अगर कोई गंभीर रूप से बीमार है तो इस बाइक की मदद से उसे अस्पताल भी पहुंचाया जा सकता है।

अभी पढ़ें Hero Splendor Sales: बाजार में जमकर धूम मचा रही है शानदार माइलेज देने वाली ये बाइक, युवाओं में जमकर क्रेज

 

ऐसे आया स्पीडर बाइक का आइडिया

मेमन एयरोस्पेस के मालिक डेविड मेमैन के मुताबिक, 2015 में उन्होंने जेटपैक से स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के चारों ओर उड़ान भरी थी। इस उड़ाने के बाद उन्होंने सोचा कि क्यों न उड़ान भरने वाली बाइक बनाई जाए। उन्होंने बताया कि इस बाइक पर 2018 में काम शुरू किया गया था। फिलहाल, मेमन एयरोस्पेस यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन से इस बाइक के उड़ान के संचालन और टेस्टिंग की मांग कर रहा है। ये तय नहीं हो पाया है कि इसकी औपचारिक उड़ान कब से शुरू हो पाएगी।

अभी पढ़ें  दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Sep 28, 2022 04:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version