TrendingHanuman JayantiMP Board Result 2024lok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

दुनिया की सबसे पुरानी whiskey की फोटो आई सामने, इतने करोड़ की लगने जा रही है बोली

world’s oldest whiskey: अमेरिका में स्थित नीलामी कराने वाले Sotheby’s ने दुनिया की अब तक की सबसे पुरानी व्हिस्की की तस्वीर साझा की है। इसकी अब नीलामी की जाएगी। इस व्हिस्की का नाम ‘The Macallan The Reach’ है। यह 81 साल पुरानी है। अभी पढ़ें – नई बोतल में पुरानी शराब? जानें- 1 सितंबर से दिल्ली की […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Sep 28, 2022 15:55
Share :

world’s oldest whiskey: अमेरिका में स्थित नीलामी कराने वाले Sotheby’s ने दुनिया की अब तक की सबसे पुरानी व्हिस्की की तस्वीर साझा की है। इसकी अब नीलामी की जाएगी। इस व्हिस्की का नाम ‘The Macallan The Reach’ है। यह 81 साल पुरानी है।

अभी पढ़ें नई बोतल में पुरानी शराब? जानें- 1 सितंबर से दिल्ली की शराब नीति में क्या होगा अलग?

Sotheby’s की साइट पर आप इसको खरीदने के लिए बोली लगा सकते हैं। 5 अक्टूबर तक इसपर बोली लगाई जा सकती है। ‘द मैकलन द रीच’ की एस्टिमेटेड प्राइस रेंज 110,000 से 200,000 GBP यानी 96.72 लाख रुपए से 1.75 करोड़ रुपए रखी गई है।

इस व्हिस्की को 1940 में डिस्टिल्ड किया गया था और इसकी बस एक ही बोली तैयार की गई थी। इसमें अल्कोहल की मात्रा 41.6 है। यह एक डीप ऑबर्न सिंगल माल्ट व्हिस्की है। बोली लगाने वाले विजेता को बोतल के साथ स्मॉल ब्रॉन्ज स्कल्पचर यानी एक मूर्ति भी मिलेगी।

Sotheby’s की सूचि के अनुसार, द मैक्लन द रीच की बोतल को 3/288 नंबर नीलामी के तहत रखा गया है। यह बोतल तीन हाथों से बने ब्रॉन्ज स्कल्पचर पर रखी गई है और इसे रेड लेदर से बने वुडन वर्क के तहत डिस्प्ले किया गया है।

अभी पढ़ें ‘जमकर छलकाएं जाम’, अपने युवाओं को शराब पीने के लिए क्यों कह रहा है ये देश?

सबसे जायदा बिकने वाले 10 में से 7 ब्रांड भारतीय हैं

  • McDowells (indian) 27.63
  • Officers Choice (indian) 27.54
  • Imperial Blue (indian) 23.97
  • royal stag (indian) 19.80
  • johnnie walker (scotland) 16.56
  • jack daniels (america) 12.06
  • original choice (america) 11.43
  • Jim Beam (america) 9.36
  • haywards fine (indian) 8.64
  • 8 pm (indian) 7.64

(Source: forbes 2020), यह सभी आंकड़े करोड़ लीटर में हैं।

अभी पढ़ें  दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Sep 27, 2022 04:09 PM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version