TrendingUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Taliban Journalists Lost Job: तालिबान में 18 महीने में 50 फीसदी से अधिक पत्रकारों की गई नौकरी

Taliban Journalists: अफगानिस्तान के अगस्त 2021 में तालिबान के अधिग्रहण के बाद से अब तक 50 प्रतिशत से अधिक अफगान पत्रकारों की नौकरी चली गई है। TOLO News ने अफगानिस्तान नेशनल जर्नलिस्ट्स यूनियन (ANJU) की रिपोर्ट का हवाला देते ये जानकारी दी। TOLO News ने बताया कि जब से तालिबान ने अफगानिस्तान पर नियंत्रण किया, […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Mar 20, 2023 16:32
Share :

Taliban Journalists: अफगानिस्तान के अगस्त 2021 में तालिबान के अधिग्रहण के बाद से अब तक 50 प्रतिशत से अधिक अफगान पत्रकारों की नौकरी चली गई है। TOLO News ने अफगानिस्तान नेशनल जर्नलिस्ट्स यूनियन (ANJU) की रिपोर्ट का हवाला देते ये जानकारी दी।

TOLO News ने बताया कि जब से तालिबान ने अफगानिस्तान पर नियंत्रण किया, तब इस इन 18 महीनों में 50 प्रतिशत से अधिक पत्रकारों ने अपनी नौकरी खो दी और आधे मीडिया आउटलेट वित्तीय मुद्दों समेत कई कारणों से बंद हो गए। रिपोर्ट से पता चला है कि अफगानिस्तान में अधिकांश मीडिया कर्मचारी अफगानिस्तान छोड़ चुके हैं। मीडिया समुदाय कई समस्याओं का सामना कर रहा है।

और पढ़िए – डोनाल्ड ट्रंप कब होंगे गिरफ्तार? खुद बताई तारीख, समर्थकों से की विरोध करने की अपील

पत्रकारों ने आर्थिक कठिनाईयों पर जताई चिंता

रिपोर्ट में अफगानिस्तान नेशनल जर्नलिस्ट्स यूनियन (ANJU) के सदस्य मसरूर लुत्फी के हवाले से बताया गया कि अफगानिस्तान में मीडिया की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा, मीडिया समुदाय के सुरक्षात्मक कानूनों का निलंबन या बंद करना एक बड़ी चुनौती है। इस बीच, TOLOnews के अनुसार, कई पत्रकारों ने राष्ट्रीय पत्रकार दिवस पर सूचना की कमी और आर्थिक कठिनाइयों के बारे में चिंता व्यक्त की।

पत्रकार रकीब फैयाज ने कहा कि पत्रकार दिवस तब मनाया जाता है जब सूचना तक पहुंच की कमी को एक कठिनाई माना जाता है और यह समुदाय अभी भी प्रमुख आर्थिक मुद्दों से निपट रहा है। एक पत्रकार मुस्तफा शहरयार ने कहा कि हम सरकारी अधिकारियों और संबंधित अधिकारियों से पत्रकारों की समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान देने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहते हैं।

तालिबान का मंत्रालय बोला- हम पत्रकारों के अधिकारों के लिए प्रतिबद्ध हैं

TOLO News ने बताया कि तालिबान के सूचना और संस्कृति मंत्रालय ने कहा कि वे पत्रकारों के अधिकारों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं और उन्हें उपलब्ध सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, 2022 में अफगानिस्तान में पत्रकारों के खिलाफ 200 से अधिक उल्लंघन के मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें मनमानी गिरफ्तारी, दुर्व्यवहार, उत्पीड़न, धमकी और डराना शामिल है। अफ़ग़ानिस्तान में मीडिया की आज़ादी बद से बदतर हो गई है और सत्ताधारी शासन में पत्रकारों का मनोबल गिर रहा है।

खामा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, कई पत्रकारों को संवेदनशील मुद्दों की रिपोर्टिंग के लिए गिरफ्तार किया गया, सताया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। कई रेडियो, और टीवी स्टेशनों और समाचार एजेंसियों ने अपने दरवाजे बंद कर दिए हैं। कुछ अनुमानों के अनुसार 6,000 से अधिक पत्रकारों ने अपनी नौकरी खो दी है।

और पढ़िए – अमेरिका से युद्ध की तैयारी में जुटा उत्तर कोरिया! कहा- 8 लाख लोग सेना में शामिल होकर जान देने को तैयार

अफगान की महिला पत्रकार दोहरे दबाव से ग्रस्त हैं

महिला अफगान पत्रकार दोहरे दबाव से ग्रस्त हैं। खामा प्रेस के अनुसार, तालिबान की ओर से महिलाओं को यूनिवर्सिटी में भाग लेने, सरकारी या गैर-सरकारी सहायता संगठनों के साथ काम करने और सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शित होने से प्रतिबंधित करने वाले नवीनतम प्रतिबंधों ने भी महिला पत्रकारों को प्रभावित किया है।

टोलो न्यूज ने हाल ही में रिपोर्ट दी थी कि अफगानिस्तान में पत्रकारों और मीडिया कर्मियों पर तालिबान की कार्रवाई जारी है। पक्तिया प्रांत के कई पत्रकारों ने शुक्रवार को सूचना तक सीमित पहुंच की आलोचना की और दावा किया कि इससे उनके संचालन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। संगठन के शासन के तहत काम करने के उनके मूल अधिकारों को चुनौती दी जा रही है।

आरोप है कि उन्हें अधिकारियों से समय पर जानकारी नहीं मिल रही है। एक पत्रकार अब्दुल रहमान वायंद ने कहा कि मीडिया को सटीक और समय पर जानकारी प्रदान करना अधिकारियों और संबंधित संगठनों की जिम्मेदारी है। पत्रकारों ने अधिकारियों से सूचना तक पहुंच प्रदान करने के अपने कर्तव्य को पूरा करने का आग्रह किया। TOLOnews के अनुसार, कुछ विभागों ने कुछ मामलों पर मीडिया को कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया है।

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Mar 19, 2023 07:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version