TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

140 करोड़ लोगों को बड़ा झटका! इस देश में 1 जनवरी से बदल जाएगी रिटायरमेंट एज

New Retirement Age Policy: चीन ने अपनी रिटायरमेंट एज पॉलिसी में बदलाव कर दिया है। नई पॉलिसी का प्रपोजल सरकार ने मंजूर भी कर दिया है, जो 140 करोड़ लोगों को झटका है। आइए जानते हैं कि आखिर किस तरह के बदलाव रिटायरमेंट को लेकर किए गए हैं?

Retirement Age
Retirement Age Changing From 1 January: एक जनवरी 2025 से रिटायरमेंट एज बदल जाएगी, जिसका असर 140 करोड़ लोगों पर पड़ेगा। पुरुषों के लिए रिटायरमेंट एज 63 और महिलाओं के लिए 55 या 58 हो जाएगी। वर्तमान में रिटायरमेंट एज पुरुषों के लिए 60 और महिलाओं के लिए 50 है। जी हां, लेकिन यह बदलाव भारत नहीं, चीन में होगा। चीन की विधायिका नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति ने रिटायरमेंट एज बढ़ाने की पॉलिसी पास कर दी है, जो एक जनवरी 2025 से लागू हो जाएगी। बता दें कि दुनिया का यह सबसे बड़ा देश अपनी घटती आबादी और बढ़ती उम्र के कार्यबल की समस्या हल करने के लिए रिटायरमेंट एज बढ़ा रहा है। इस देश में रिटायरमेंट के लिए तय वर्तमान एज दुनिया के अन्य देशों की तुलना में सबसे कम है। यह भी पढ़ें:12-15 घंटे काम करने वाले सावधान, अभी न संभले तो चीनियों की तरह होंगे इस ‘बीमारी’ का शिकार

नई पॉलिसी हर 15 साल में बदल जाएगी

द मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति ने शुक्रवार को नई पॉलिसी को मंजूरी दी। वहीं नई नीति में बदलाव अब हर 15 साल में किया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की विक्टोरिया यूनिवर्सिटी में सीनियर रिसर्च फेलो शियुजियान पेंग चीन की जनसंख्या और अर्थव्यवस्था में रिलेशन, एक दूसरे पर एक दूसरे के प्रभावों का अध्ययन करते हैं। वे कहते हैं कि चीन में रिटायरमेंट एज में आने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है। इसलिए पेंशन फंड पर बहुत अधिक दबाव है। इस समस्या को अब गंभीरता से लेने का समय आ गया है। पिछली रिटायरमेंट एज 1950 के दशक में तय की गई थी, जब जीने की उम्र केवल 40 वर्ष के आसपास थी। नई नीति में कई नए प्रावधान किए गए हैं और यह नीति समस्या का समाधान करने में कारगर होगी। यह भी पढ़ें:दुनिया को डराने वाले ‘मॉडर्न नास्त्रेदमस’ कौन? 4 भविष्यवाणियां सच हुईं, अब की 5 और Predictions

2035 तक 400 मिलियन लोग होंगे 60 से ऊपर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पेंग बताते हैं कि नई रिटायरमेंट एज लोगों की जन्मतिथि के आधार पर प्रभावी होगी। नई पॉलिसी के अनुसार, जनवरी 1971 में जन्मा व्यक्ति अगस्त 2032 में 61 वर्ष और 7 महीने की उम्र में रिटायर होगा। मई 1971 में जन्मा व्यक्ति जनवरी 2033 में 61 वर्ष और 8 महीने की उम्र में रिटायर होगा। बढ़ती जनसंख्या के दबाव को देखते हुए यह कदम बहुत पहले उठाया जाना चाहिए था, क्योंकि साल 2023 के आखिरी तक चीन में 60 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 300 मिलियन लोग थे। साल 2035 तक यह आंकड़ा 400 मिलियन होने का अनुमान है, जो अमेरिका की जनसंख्या से भी अधिक है। उस साल तक पब्लिक पेंशन फंड में पैसा खत्म होने की भविष्यवाणी पहले ही की जा चुकी है, लेकिन अब रिटायरमेंट एज बदलने से देर से ही बड़ा फायदा होगा। यह भी पढ़ें:Video: Elon Musk ने रचा इतिहास! अंतरिक्ष में कराई अनोखी Spacewalk, जानिए कैसे?


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.