Imran Khan Case: ‘जेल में डालकर विचाराधारा नहीं कुचल सकते…’ इमरान खान ने अपने घर की तलाशी देने से किया इंकार

Imran Khan Case: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने शुक्रवार को सरकारी डेलीगेशन के साथ बैठक के बाद अपने जमान पार्क वाले घर की तलाशी की अनुमति देने से इंकार कर दिया।

Imran Khan Case: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने शुक्रवार को सरकारी डेलीगेशन के साथ बैठक के बाद अपने जमान पार्क वाले घर की तलाशी की अनुमति देने से इंकार कर दिया। इसके बाद इमरान खान ने जमान पार्क से लोगों को संबोधित किया। इमरान ने कहा, ‘जेल में डालकर विचाराधारा को कुचला नहीं जा सकता है। मुझे एनआरओ की जरूरत नहीं, पाकिस्तान नहीं छोड़ूंगा। एनआरओ उन लोगों द्वारा लिया जाता है जिनका पैसा विदेश में है।’

इमरान खान ने दावा किया कि पार्टी नेताओं के खिलाफ हो रही कार्रवाई से पार्टी का वोटबैंक ही बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि जो कोई भी ऐसा कर रहा है, उसे याद रखना चाहिए कि इससे पार्टी को ही मजबूती मिलेगी। उन्होंने पार्टी छोड़कर जा रहे नेताओं पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि जब किसी पार्टी का वोटबैंक 70 फीसदी से ज्यादा हो, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन आता है या जाता है।

इमरान का संबोधन टीवी पर नहीं हुआ लाइव

इमरान खान जब बोल रहे थे तो उनका संबोधन टीवी पर लाइव नहीं हुआ। इमरान खान ने सवाल उठाते हुए कहा कि मेरा संबोधन टेलीविजन पर सीधा प्रसारित क्यों नहीं हो रहा है? क्योंकि टेलीविजन प्रसारण पूरी तरह से दर्शकों की संख्या पर आधारित होता है। यह जमान पार्क है जो वर्तमान में सबसे अधिक दर्शकों की संख्या बटोरता है, लेकिन वे इसे प्रसारित नहीं करेंगे। क्या हमने अपने कार्यकाल में कभी इसका सहारा लिया?

पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ने आशंका व्यक्त की है कि एंकर इमरान रियाज को हिरासत में बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया था। मुझे डर है कि कहीं वह जिंदा भी न हों।

SC के बाहर PDM प्रदर्शनकारियों को ‘सुविधा’ दी गई

इमरान खान ने कहा कि जिन लोगों को यहां पीटा गया है, उनकी तुलना उन लोगों से करें जो मुख्य न्यायाधीश पर दबाव बनाने के लिए रेड जोन में इकट्ठा हुए थे। उन्हें पैसा दिया गया। किसी को यह भी नहीं पता था कि उन्हें वहां क्यों ले जाया जा रहा है। उन्हें आधिकारिक मदद दी जा रही थी। उन्हें सुविधा दी जा रही थी और खाना दिया जा रहा था।

यह भी पढ़ें: Pakistan Political Unrest: पूर्व PM इमरान खान को राहत; पाकिस्तान की आतंकवाद-रोधी कोर्ट ने दो मामलों में दी जमानत

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version