यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद पहली बार विदेश यात्रा पर राष्ट्रपति जेलेंस्की, UK के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने किया स्वागत

नई दिल्ली: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ब्रिटेन पहुंचे हैं। रूसी हमले के बाद यह जेलेंस्की का पहला विदेश यात्रा है। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने एयरपोर्ट पर गले लगाकर उनका स्वागत किया। इस मुलाकात की तस्वीर सुनक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की। दोनों 10 डाउनिंग स्ट्रीट PM के सरकारी आवास पहुंचे। जेलेंस्की कुछ देर में बकिंघम पैलेस पहुंचेंगे। यहां उन्हें खुद किंग चार्ल्स रिसीव करेंगे।

बता दें कि जेलेंस्की और उनकी पत्नी ओलेना अक्टूबर 2020 में बकिंघम पैलेस गए थे। यहां वे प्रिंस विलियम और और उनकी पत्नी केट मिडल्टन से मिले थे। यह उनकी दो दिन की ऑफिशियल विजिट थी। इसके पहले जेलेंस्की अमेरिका के दौर पर गए थे। वहां उन्होंने जो बाइडेन से मुलाकात की थी।

और पढ़िए –Turkey Syria Earthquakes Photos: विनाशकारी भूकंप ने तुर्की का किया ऐसा हाल, तस्वीरें देख रो पड़ेंगे आप

अमेरिका इस जंग में यूक्रेन के साथ है। अमेरिका और जर्मनी के यूक्रेन के लिए हथियार भेजने की घोषणा के बाद ब्रिटेन ने भी 14 चैलेंजर 2 टैंक के साथ आर्टिलरी और हजारों राउंड गोला-बारूद भेजने की घोषणा की थी। इससे यूक्रेन की सेना को रूस का सामना करने में काफी मदद मिलने की उम्मीद है।

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version