Pakistan News: पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान और उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के खिलाफ कार्रवाई जारी है। उनके घर के बाहर करीब 400 पुलिस के जवान तैनात हैं। उन्हें अदालत से इमरान के घर की तलाशी के लिए वारंट मिल गया है। एसपी की अगुवाई में टीम उनके घर की तलाशी अभियान चलाएगी। इसमें महिला जवान भी शामिल हैं। एसपी का कहना है कि हमारा मकसद घर के भीतर छिपे आतंकियों को ढूंढ निकालना है। बीते 24 घंटे में 14 संदिग्ध इमरान के घर से भागने की फिराक में पकड़े जा चुके हैं।
Pakistan | Police get a warrant to search Former Pakistan PM Imran Khan's Zaman Park residence, reports Geo News
— ANI (@ANI) May 19, 2023
अगर नहीं करने दिया सर्च तो सात बजे होगा अगला फैसला
पंजाब के सूचना मंत्री आमिर मीर ने इमरान के घर में मीडिया की मौजूदगी में सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। अगर इमरान इजाजत नहीं देते हैं तो आगे का फैसला शाम सात बजे लिया जाएगा। 9 मई की घटनाओं में शामिल बदमाशों का जिक्र करते हुए मीर ने कहा है कि हमारे पास जानकारी है कि लगभग 40 आतंकवादी वहां छिपे हुए हैं। इसलिए मुझे लगता है कि घर की तलाशी लेने के लिए हमें लगभग 400 पुलिस की आवश्यकता होगी।
इमरान बोले- सेना प्रमुख मुझसे कुछ समस्या
इस बीच शुक्रवार को कोर्ट में पेशी के दौरान इमरान खान ने कहा कि 9 मई के बाद उनका सरकार से कोई संवाद नहीं हुआ है। मौजूदा सेना प्रमुख को स्पष्ट रूप से मुझसे कुछ समस्याएं हैं। मुझे नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा, लेकिन अभी कोई संवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी एक साल से कड़ी कार्रवाई का सामना कर रही है। मुझे पूर्व सेना प्रमुख द्वारा साजिशन सत्ता से हटा दिया गया था।
इमरान की पार्टी में मची भगदड़
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ में भगदड़ मची हुई। एक-एक कर इमरान के सहयोगी उन्हें छोड़कर जा रहे हैं। अब खैबर पख्तूनख्वा के पूर्व मंत्री मुहम्मद इकबाल वजीर ने पीटीआई छोड़ दी है। पेशावर में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के दबाव के बिना, मैं पीटीआई की मूल सदस्यता और उत्तरी वजीरिस्तान के जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं। मेरी चेतना मुझे कभी भी ऐसे राजनीतिक दल के साथ रहने की इजाजत नहीं देगी जो राज्य संस्थानों के खिलाफ जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Pakistan Political Unrest: पूर्व PM इमरान खान को राहत; पाकिस्तान की आतंकवाद-रोधी कोर्ट ने दो मामलों में दी जमानत