TrendingUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

US On Khalistan Activity: ‘हर तरह का आतंकवाद निंदनीय…’, खालिस्तान पर अमेरिका का बड़ा बयान

US On Khalistan Activity: पंजाब में हिंसा के बाद से एक बार फिर खालिस्तान चर्चा में है। गुरुवार को अमेरिका ने खालिस्तान पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता एडवर्ड नेड प्राइस ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका हर तरह के आतंकवाद की निंदा करता है। उन्होंने अपनी बात को आगे […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Mar 10, 2023 13:33
Share :
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता एडवर्ड नेड प्राइस।

US On Khalistan Activity: पंजाब में हिंसा के बाद से एक बार फिर खालिस्तान चर्चा में है। गुरुवार को अमेरिका ने खालिस्तान पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता एडवर्ड नेड प्राइस ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका हर तरह के आतंकवाद की निंदा करता है। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जो लक्ष्यों को पाने के लिए हिंसा का सहारा लेते हैं, हम उनको जगह नहीं दे सकते हैं।

हिंसा का सहारा लेना ठीक नहीं

नेड प्राइस ने कहा कि हिंसा का सहारा लेना कोई औचित्य नहीं है। फिर चाहे राजनीति के लिए हिंसा का सहारा लिया जा रहा हो या कोई अन्य।

नेड प्राइस से उन खालिस्तानी कार्यकर्ताओं पर अपने विचार साझा करने के लिए कहा गया जो उत्तरी अमेरिका में सक्रिय हैं और जो 1985 में एयर इंडिया पर बमबारी के लिए जिम्मेदार थे। उन्हें कई उदाहरण भी दिए गए, जैसे…

पाकिस्तान में आतंकवाद का किया जिक्र

नेड प्राइस ने 6-7 मार्च को हुई अमेरिका-पाकिस्तान आतंकवाद विरोधी वार्ता का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका आतंकी खतरों और हिंसक उग्रवाद का मुकाबला करने के लिए पाकिस्तान के साथ साझा करने की इच्छा जता चुका है। हमारा लक्ष्य आतंकवाद से मुक्त एक स्थिर और सुरक्षित दक्षिण और मध्य एशिया बनाना है। कोई भी समूह जो क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिरता के लिए खतरा है, निश्चित रूप से हमारे लिए चिंता का विषय है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के नेतृत्व में पाक के उकसावे पर सैन्य बल का इस्तेमाल कर सकता है भारत, अमेरिका की खुफिया रिपोर्ट में दावा

मोदी कर सकते हैं पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई

इससे पहले यूएस इंटेलिजेंस कम्युनिटी ने एक रिपोर्ट जारी की थी। जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान के उकसावे पर नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत सरकार सैन्य कार्रवाई करने की संभावना अधिक है। चूंकि दोनों परमाणु देश हैं, इसलिए इनके बीच दुश्मनी चिंताजनक है।

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
First published on: Mar 09, 2023 04:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version