Nims Purja Alleged for Sexual Harassment: 7 महीने में 14 चोटियां फतेह करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम भी दर्ज कराया। काफी शोहरत मिली, पूरी दुनिया में मशहूर हो गया, लेकिन एक हरकत ने उसे यौन शोषण का आरोपी बना दिया। जी हां, नेपाल के मशहूर पर्वतारोही निर्मल पुर्जा, जिसे दुनिया निम्स के नाम से जानती है, की बात हो रही है। निम्स पर पूर्व मिस फिनलैंड लोटा हिंटसा और अमेरिका की एक डॉक्टर डॉ लियोनार्डो ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं।
निम्स ने उनका यौन शोषण, तब किया जब वह उन्हें ट्रैकिंग पर लेकर गया था। न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अपनी आपबीती सुनाई और पूरी दुनिया को निम्स पुर्जा का असली चेहरा दिखाई दिया। निम्स पर माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने के रास्ते में बंधी रस्सी काटने का आरोप शेरपाओं ने लगाया है, जिनके चलते नेपाल में निम्स की एंट्री बैन करने की मांग नेपाली कांग्रेस के सांसद राजेंद्र बाजगैन ने की है।
Finnish model and Ms World Lotta Hinsta sharing her trauma of sexual harassment by Nepali Nirmal Purja of Elite Expd. Such incident by Nims with Dr Leonardo also happened on K2 in Pakistan. He should be banned in Pak @GovtofPakistan @csgbpk @KrisAnnapurna @aisha4climate pic.twitter.com/NbuqFlOaak
— The Northerner (@northerner_the) June 1, 2024
यह भी पढ़ें:9 स्टूडेंट्स की लाशें समुद्र में मिलीं, 15000 फीट ऊंचाई पर जहाज क्रैश और जिंदा जल गए 29 पैसेंजर्स
मिस फिनलैंड ने क्या आरोप लगाया?
न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पूर्व मिस फिनलैंड लिंट्सा ने निम्स पुर्जा द्वारा उनका यौन शोषण किए जाने की कहानी सुनाई। प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, निम्स आजकल माउंटेनियरिंग और ट्रैकिंग कंपनी चलाता है। उसकी कंपनी के प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर लोटा हिंटसा और डॉ लियोनार्डो ट्रैकिंग पर गई थीं। इस दौरान निम्स पुर्जा ने लोटा हिंटसा के कमरे में घुसने का प्रयास किया। हिंटसा ने बताया कि उस दिन तो उसने उसे कमरे में घुसने नहीं दिया।
इसके बाद एक दिन वह उसे बहाने से अपने बेडरूम में ले गया। वहां उसकी शर्ट, ट्रेकिंग शॉर्ट्स और अंडरवियर उतार दिया। उसकी ब्रा उतारने की कोशिश की। यह सब करते हुए उसने बार-बार उसे न कहा और शोर मचाने की धमकी दी। फिर वह उसके सामने ही हस्तमैथुन करने लगा। इसके बाद वह चला गया। डॉ. अप्रैल लियोनार्ड्स ने भी दावा किया है कि पुर्जा ने उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। हालांकि माउंट एवरेस्ट के गाइड रहे पुर्जा ने दावों का खंडन किया है।
MP Rajendra Bargain demanded to ban climber Nirmal Purja from coming to Nepal for his involvement in a few alleged crimes. The MP accused him of defaming Nepal by sexually harassing climbers, misusing Nepali citizenship card to climb mountains and defaming the Sherpa community. pic.twitter.com/FFGK8oPETF
— Bhadra Sharma (@bhadrarukum) June 4, 2024
यह भी पढ़ें:प्लेन क्रैश का डराने वाला वीडियो; पूर्व अंतरिक्ष यात्री की मौत, ब्लास्ट हुआ और समुद्र में गिरा जहाज
नेपाल में एंट्री बैन करने की मांग उठी
निम्स पुर्जा ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट कर आरोपों का खंडन किया। उसका कहना है कि उसने कोई गलत काम नहीं किया है। उस पर लगे आरोप झूठे और निराधार हैं। उसने आरोप लगाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग भी की। दूसरी ओर, ट्रैकिंग करने आने वाली महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोपों के चलते निम्स पुर्जा को माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने से प्रतिबंधित करने की मांग की जा रही है।
2021 में नेटफ्लिक्स पर आई डॉक्यूमेंट्री ’14 पीक्स: नथिंग इज इम्पॉसिबल’ की कैंपेनिंग के दौरान भी निम्स पर यौन दुराचार करने का आरोप लगा था। निम्स की हरकतों से पर्वतारोहण समुदाय में हड़कंप मचा हुआ है। नेपाल के सांसदों ने भी देश में उसकी एंट्री पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग की। एवरेस्ट पर चढ़ने का उसका अधिकार समाप्त कर दिया। संसद में बोलते हुए कांग्रेस के सांसद राजेंद्र बाजगैन ने आरोप लगाया कि निम्स पुर्जा ने नेपाल की छवि खराब की है। इसके लिए उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें:प्रधानमंत्री को जोरदार धक्का मारा और…डेनमार्क की PM पर ‘जानलेवा’ हमला, आरोपी को सुरक्षा कर्मियों ने पीटा