Kalibre Cruise: यूक्रेन ने कैलिबर क्रूज मिसाइलों को ले जा रहे ट्रेन को हमले में उड़ाया, जेलेंस्की की सेना ने किया बड़ा दावा

Kalibre Cruise: यूक्रेन ने क्रीमिया विस्फोट और बाद में रूसी क्रूज मिसाइलों के नष्ट करने की जिम्मेदारी सीधे तौर पर नहीं ली है।

Kalibre Cruise: रूस और यूक्रेन के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को यूक्रेन की सेना के खुफिया विभाग ने क्रीमिया में कैलिबर क्रूज मिसाइलों को ले जा रही ट्रेन को हमले में नष्ट कर दिया है। क्रीमिया पर 2014 से रूस का कब्जा है। यह हमला दजानकोई शहर में हुआ है।

हालांकि, यूक्रेन ने क्रीमिया विस्फोट और बाद में रूसी क्रूज मिसाइलों के नष्ट करने की जिम्मेदारी सीधे तौर पर नहीं ली है। बताया जा रहा है कि मिसाइलों को ट्रेन के जरिए ले जाया जा रहा था और इन्हें पनडुब्बी के जरिए लॉन्च किया जाना था।

और पढ़िए – Blasphemy: पाकिस्तानी पत्रकार ने भगवान हनुमान को लेकर किया विवादित पोस्ट, इस कानून के तहत हुई गिरफ्तारी

दजानकोई में सड़क और रेलवे जंक्शन

बता दें कि रूस के दो सबसे महत्वपूर्ण सैन्य हवाई क्षेत्र दजानकोई (Dzhankoi) और ग्वार्देस्कोये (Gvardeyskoye) में स्थित हैं। दजानकोई एक महत्वपूर्ण सड़क और रेल जंक्शन भी है, जो दक्षिणी यूक्रेन में रूस के लिए काफी अहमियत रखता है।

एक शख्स घायल, दो इमारतें क्षतिग्रस्त

सीएनएन के अनुसार, हमले की क्रीमिया प्रायद्वीप के प्रमुख सर्गेई अस्क्योनोव ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति घायल हुआ है। दो इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं।

पुतिन के खिलाफ जारी हुआ था गिरफ्तारी वारंट

बीते शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) ने पुतिन और एक अन्य रूसी अधिकारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। यूक्रेन युद्ध के लिए पुतिन को जिम्मेदार ठहराया गया है।

यह भी पढ़ें: Jinping Meets Putin: जिनपिंग का पुतिन ने गर्मजोशी से किया स्वागत, बैठक के बाद कार तक छोड़ा; जानें माय

दजानकोई में सड़क और रेलवे जंक्शन

बता दें कि रूस के दो सबसे महत्वपूर्ण सैन्य हवाई क्षेत्र दजानकोई (Dzhankoi) और ग्वार्देस्कोये (Gvardeyskoye) में स्थित हैं। दजानकोई एक महत्वपूर्ण सड़क और रेल जंक्शन भी है, जो दक्षिणी यूक्रेन में रूस के लिए काफी अहमियत रखता है।

एक शख्स घायल, दो इमारतें क्षतिग्रस्त

सीएनएन के अनुसार, हमले की क्रीमिया प्रायद्वीप के प्रमुख सर्गेई अस्क्योनोव ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति घायल हुआ है। दो इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं।

पुतिन के खिलाफ जारी हुआ था गिरफ्तारी वारंट

बीते शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) ने पुतिन और एक अन्य रूसी अधिकारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। यूक्रेन युद्ध के लिए पुतिन को जिम्मेदार ठहराया गया है।

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version